सार
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपना लोकसभा लॉगिन क्रेडेंशियल हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी को दिया था।
नई दिल्ली। लिपस्टिक, आईशैडो और मेकअप के सामान के चक्कर में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा आफत में फंस गईं। यह बात खुद उन्होंने स्वीकार किया है। मोइत्रा ने बताया है कि उन्होंने सवाल पोस्ट करने के लिए अपना लोकसभा लॉगिन क्रेडेंशियल हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी को दिया था।
मोइत्रा ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें सवाल पूछने के बदले पैसे मिले। उन्होंने कहा कि हीरानंदानी से गिफ्ट के रूप में उन्हें केवल "एक स्कार्फ, कुछ लिपस्टिक और आईशैडो सहित अन्य मेकअप सामान" मिले थे।
संसद की आचार समिति ने मोइत्रा को 31 अक्टूबर को बुलाया
संसद की आचार समिति ने मोइत्रा को 31 अक्टूबर को अपना बचाव पेश करने के लिए बुलाया है। मोइत्रा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र कृष्णानगर में "पूर्व-निर्धारित कार्यक्रमों" का हवाला देते हुए पेश होने के लिए अधिक समय देने का अनुरोध किया है। आचार समिति के सदस्यों ने कहा है कि मोइत्रा के खिलाफ आरोप गंभीर हैं। ये संसदीय विशेषाधिकार के उल्लंघन के समान हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ पैसे लेकर सवाल करने के आरोप लगाए हैं। निशिकांत दुबे और उनके वकील जय अनंत देहाद्राई पहले ही अपने बयान दर्ज करा चुके हैं। उन्होंने मोइत्रा के खिलाफ सबूत भी दिए हैं।
मोइत्रा हीरानंदानी को बताया करीबी मित्र
मोइत्रा ने हीरानंदानी के साथ लॉगिन क्रेडेंशियल शेयर करने का बचाव किया। उन्होंने कहा कि मैंने दूसरों को भी लॉगिन क्रेडेंशियल दिए हैं। दूरस्थ निर्वाचन क्षेत्र से काम करने के लिए इसकी जरूरत थी। सवाल पोस्ट करने के लिए हमेशा एक ओटीपी आता है। उन्होंने दावा किया कि सरकारी और संसदीय वेबसाइटों को संचालित करने वाले एनआईसी के पास इसके खिलाफ कोई नियम नहीं है।
मोइत्रा ने हीरानंदानी को अपना करीबी मित्र बताया। उन्होंने कहा कि हीरानंदानी ने जन्मदिन पर उन्हें एक स्कार्फ गिफ्ट किया था। इसके साथ ही लिपस्टिक और मेकअप के सामान भी गिफ्ट के रूप में मिले थे। उनके लिए मेकअप प्रोडक्ट्स दुबई के ड्यूटी-फ्री स्टोर से लाए गए थे।