सार

तमिलनाडु के कूनूर के पास हुए सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बिपिन रावत की मृत्यु हो गई थी।

नई दिल्ली: देश के पहले संयुक्त सैन्य प्रमुख जनरल बिपिन रावत की मौत का कारण बने हेलीकॉप्टर हादसे के पीछे मानवीय भूल हो सकती है। संसदीय समिति की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। 8 दिसंबर 2021 को Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बिपिन रावत की मृत्यु हो गई थी।

तमिलनाडु के कूनूर के पास हुए सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और कई अन्य सशस्त्र बल के जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार को संसद में पेश की गई रिपोर्ट में रक्षा संबंधी स्थायी समिति ने 13वीं रक्षा योजना के दौरान भारतीय वायुसेना के विमान हादसों की संख्या के बारे में जानकारी साझा की है। 2021-22 में नौ विमान हादसे हुए। 2018-19 में 11 हादसे हुए थे। कुल मिलाकर हादसों की संख्या 34 हो गई।

रिपोर्ट में बिपिन रावत की मौत के कारण बने हेलीकॉप्टर हादसे को 33वां हादसा बताया गया है। हादसे के आंकड़ों में विमान को 'Mi-17' और तारीख '08.12.2021' बताया गया है। हादसे का कारण 'HE(A)' यानी 'मानवीय भूल (चालक दल)' बताया गया है।