सार

हवा में उड़ते समय गो फर्स्ट (Go First) के एक विमान के विंडशील्ड में दरार आ गई। विमान ने दिल्ली से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी थी। विंडशील्ड में दरार आने के बाद उसे जयपुर में उतारा गया। 

नई दिल्ली। दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे गो फर्स्ट (Go First) के एक विमान के विंडशील्ड में दरार आ गई, जिसके बाद उसे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। जयपुर में उसकी सुरक्षित लैंडिंग हुई।

भारत के विमानन नियामक डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने यह जानकारी दी। एक दिन पहले मुंबई से लेह जा रही गो फर्स्ट की फ्लाइट को एक इंजन में तकनीकि खराबी आने के चलते दिल्ली डायवर्ट किया गया था। वहीं, एक दूसरी घटना में श्रीनगर से दिल्ली जा रहे गो फर्स्ट के विमान को इंजन में परेशानी आने के चलते श्रीनगर लौटना पड़ा था। 

पिछले कुछ सप्ताह में कई बार सामने आई विमानों में खराबी
गौरतलब है कि पिछले कुछ सप्ताह में स्पाइसजेट, इंडिगो और गो फर्स्ट के विमानों में तकनीकि खराबी की कई घटनाएं हुईं हैं। पिछले 30 दिन में स्पाइसजेट के विमान में तकनीकि खराबी की 9 घटनाएं हुईं हैं। 2 जुलाई को दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को केबिन में धुआं दिखने के बाद दिल्ली लौटना पड़ा था। जिस समय धुआं दिखा उस समय विमान करीब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था। 

24 और 25 जुलाई को उड़ान भरते समय स्पाइसजेट के दो अलग-अलग विमानों में दरवाजे से संबंधी खराबी की चेतावनी वाली लाइट जली थी, जिसके चलते विमानों को अपनी उड़ान स्थगित करनी पड़ी थी। 19 जून को पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद 185 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रहे विमान के एक इंजन में आग लग गई थी, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। पक्षी के टकराने से इंजन में खराबी आई थी।

यह भी पढ़ें- 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था एयर इंडिया का विमान, कॉकपिट में पायलट के सामने आ गई जिंदा चिड़िया

कराची में करानी पड़ी थी इंडिगो के विमान की लैंडिंग
इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट को रविवार को पायलटों द्वारा एक इंजन में खराबी देखने के बाद एहतियात के तौर पर कराची की ओर मोड़ दिया गया था। 19 जून से विमान में तकनीकी खराबी की नौ घटनाओं के बाद डीजीसीए ने 6 जुलाई को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को भारतीय एयरलाइंस कंपनियों के प्रमुखों के साथ आमने-सामने बैठक की थी। DGCA हाल में हुई विमानों में तकनीकि खराबी की सभी घटनाओं की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान में आई तकनीकी खराबी, पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग