गोवा की वो पहाड़ी जहां लोग विश मांगने आते हैं…और पूरी भी होती है?
Goa : शिरगांव में श्री लैराई जात्रा में भगदड़ के बाद एक बार फिर गोवा चर्चा में है। गोवा का नाम सुनते ही अक्सर बीच, पार्टी और नाइटलाइफ याद आ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोवा में एक ऐसी पहाड़ी भी है, जहां लोग दिल से विश मांगने आते हैं।

गोवा में 'Wish Hill'
गोवा मतलब पार्टी, बीच और मस्ती...लेकिन गोवा में एक रहस्यमयी पहाड़ी है, जहां लोग दिल से मन्नत मांगने आते हैं। मान्यता है कि यहां मांगी गई हर विश पूरी होती है। यह कोई आम टूरिस्ट स्पॉट नहीं बल्कि एक शांत, आध्यात्मिक और चमत्कारी जगह है, जिसे लोकल लोग 'Wish Hill' कहते हैं।
Goa: विश हिल का असली नाम क्या है
ओल्ड गोवा (Old Goa) की एक खूबसूरत पहाड़ी पर 'Chapel of Our Lady of the Mount' बना है। ये जगह देखने में जितनी शांत है, उतनी ही रहस्यमयी भी। यहां लोग शादी, नौकरी, विदेश यात्रा जैसी मुरादें मांगने आते हैं। यहां एक चर्च है,जो 16वीं सदी में बना था। जिसके अंदर प्रार्थना करने के बाद सामने की पहाड़ी से Goan घाटियों का दृश्य किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है। लोग मानते हैं कि यहां सच्चे दिल से मांगी गई हर विश भगवान तक सीधे पहुंचती है।
यहां का सनसेट भी बेहद खूबसूरत
Chapel से दिखने वाला 'Sunset View' इतना प्यारा है कि लोग यहां सिर्फ प्रार्थना के लिए नहीं, बल्कि मन की शांति और सुकून के लिए भी आते हैं। यहां का नजारा इतना Cinematic है कि कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। इस जगह पर एक अलग ही पॉजिटिव एनर्जी महसूस होती है।
गोवा में कहां है ये जगह, कैसे पहुंचे
ये चर्च ओल्ड गोवा के Velha Goa के पास है। पणजी से इसकी दूरी सिर्फ 10-12 किलोमीटर ही है। यहां कार या बाइक से चलकर जा जा सकते हैं। चर्च तक जाने के लिए थोड़ी चढ़ाई पड़ती है, लेकिन रास्ता बेहद खूबसूरत है।
इस गर्मी गोवा जाएं तो विश जरूर मांगे
अगर आप गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सिर्फ बीच नहीं ब्लिक इस Wish Hill भी जरूर जाएं। यहां जाकर एक शांत प्रार्थना करें, अपना मन साफ रखें और इस खूबसूरत जगह को एंजॉय करें।
डिस्क्लेमर: आर्टिकल में दी गई जानकारियां लोकल लोगों की मान्यताओं, टूरिस्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के अनुसार है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

