सार

बजट 2024 में मोदी सरकार आयुष्मान कार्ड धारकों की खुशी दोगुनी कर सकती है। भारत सरकार आने वाले बजट में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत मिलने वाले कवर की रकम को 10 लाख रुपए तक कर सकती है। फिलहाल इस योजना में इंश्योरेंस की कीमत 5 लाख रुपए है।

नई दिल्ली. बजट 2024 में मोदी सरकार आयुष्मान कार्ड धारकों की खुशी दोगुनी कर सकती है। भारत सरकार आने वाले बजट में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत मिलने वाले कवर की रकम को 10 लाख रुपए तक कर सकती है। फिलहाल इस योजना में इंश्योरेंस की कीमत 5 लाख रुपए है। दरअसल, कैंसर और दूसरी बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए सरकार ने योजना में मिलने वाली रकम में बढ़ोत्तरी कर रही है।

योजना की रकम हो सकती है दोगुनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच लाख रुपये से ज्यादा खर्च वाली बीमारियां जैसे कैंसर और किडनी ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज के लिए योजना के तहत बीमा में मिलने वाली रकम को बजट को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने की योजना बना रही है। हर साल की तरह इस साल भी बजट सत्र 1 फरवरी को शुरू होगा। इसी सत्र में योजना में मिलने वाली रकम दोगुना किया जा सकता है।

इन लोगों मिलेगा योजना का लाभ

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य तय करने वाली है। सरकार इनमें किसान सम्मान निधि पाने वाले किसान, श्रमिक वर्ग, खदान के मजदूर और आशा कार्यकर्ताओं को योजना में शामिल करने का तैयारी कर रही है।

 

आयुष्मान योजना क्या है

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना को सितंबर 2018 में पेश किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब तबके को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हाल ही में आंकड़े जारी कर बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री- जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए है। अक्टूबर 2023 के बाद से 12 जनवरी 2024 तक लगभग 4 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें…

Budget 2024 : जानें कब आएगा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट?

Budget 2024 : अंतरिम बजट से कितना अलग है 'वोट ऑन अकाउंट', जानें 5 अंतर