सार

बाल दिवस (Childrens Day) पर गूगल ने अपने होम पेज पर एक खास Doodle लगाया है। इस डूडल को भारत के रहने वाले श्लोक मुखर्जी ने बनाया है। दरअसल, गूगल की ओर से Doodle4Google कॉन्टेस्ट रखा गया था। इसके विनर श्लोक मुखर्जी बने और उनके बनाए डूडल को गूगल ने चिल्ड्रन्स डे के मौके पर अपने होम पेज पर जगह दी है।

Google Doodle: 14 नवंबर यानी बाल दिवस (Childrens Day) के मौके पर गूगल ने अपने होम पेज पर एक खास Doodle लगाया है। इस डूडल को भारत के रहने वाले श्लोक मुखर्जी ने बनाया है। दरअसल, गूगल की ओर से Doodle4Google कॉन्टेस्ट रखा गया था। इसके विनर श्लोक मुखर्जी बने और उनके बनाए डूडल को गूगल ने चिल्ड्रन्स डे के मौके पर अपने होम पेज पर जगह दी है। बता दें कि बाल दिवस (14 नवंबर) के दिन यह डूडल गूगल इंडिया के होम पेज पर दिखेगा।  

कॉम्पिटीशन में 1,15000 बच्चों ने भेजी थी एंट्री : 
Doodle4Google कॉन्टेस्ट में देशभर के करीब देश के एक लाख 15 हजार बच्चों ने अपनी एंट्री भेजी थी। इनमें श्लोक मुखर्जी द्वारा बनाए गए डूडल को सबसे ज्यादा वोट मिले और वो विनर बने। यही वजह है कि गूगल इंडिया 14 नवंबर को श्लोक मुखर्जी के डूडल के साथ सेलिब्रेट कर रहा है। 

क्या है Doodle 4 Google कॉम्पिटीशन?
गूगल हर साल Doodle 4 Google कॉम्पिटीशन आयोजित करता है। इसे अलग-अलग देशों में भी आयोजित किया जाता है। इस कॉम्पिटीशन में हर देश के स्कूली बच्चे पार्टिसिपेट करते हैं, जिसमें वो अपने ड्राइंग और आर्ट की एंट्री गूगल को भेजते हैं। बाद में जिस ड्राइंग को सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं, वो इस कॉम्पिटीशन का विनर होता है। साथ ही गूगल उस ड्राइंग को अपने होम पेज पर जगह देता है। 

Doodle 4 Google के विनर को मिलेगी ये चीज : 
बता दें कि Doodle 4 Google के विनर को गूगल उसके फेवरेट कॉलेज में पढ़ने के लिए 30 हजार डॉलर (24.30 लाख रुपए) की स्कॉलरशिप देगा। इसके साथ ही उसे उसी डूडल की विस्टा प्रिंट टी-शर्ट के अलावा गूगल क्रोमबुक और एक डिजिटल डिजाइन टेबलेट भी दिया जाएगा।  

श्लोक मुखर्जी के डूडल में क्या?
बता दें कि Doodle 4 Google कॉम्पिटीशन का विषय 'अगले 25 सालों में मेरा भारत कैसा होगा' था। श्लोक मुखर्जी द्वारा बनाए गए डूडल (Doodle) में भारत को केंद्र में रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि अगले 25 साल में मेरे भारत के वैज्ञानिक इको-फ्रेंडली रोबोट बनाएंगे, जो कि मानवता के हित में काम करेंगे। इसके साथ ही भारत घरती से अंतरिक्ष तक की कई यात्राएं करेगा। भारत योगा और आयुर्वेद के क्षेत्र में खुद को और मजबूती से खड़ा करेगा। 

ये भी देखें : 

कौन हैं अन्ना मणि जिन्हें गूगल ने डूडल बना किया सलाम, जिंदगी में इस एक चीज के अलावा नहीं दी किसी को जगह