शादी के 20 दिन बाद ही दूल्हे ने दी जान, पत्नी को कमरे में बंद कर लगाया फंदा
तिरुवल्लुर जिले के सेवापेट में शादी के सिर्फ 20 दिन बाद, पत्नी से हुए झगड़े के चलते एक प्राइवेट स्कूल वैन ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली। उसने सुबह-सुबह पत्नी को कमरे में बंद किया और दूसरे कमरे में फांसी लगा ली।
14

Image Credit : stockPhoto
शादी
तिरुवल्लुर जिले के सेवापेट का रहने वाला कार्तिकेयन (37) एक प्राइवेट स्कूल में वैन ड्राइवर था। 4 तारीख को उसकी शादी जयश्री (25) से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते थे।
24
Image Credit : iSTOCK
पति-पत्नी के बीच झगड़ा
एक रात पहले दोनों में फिर झगड़ा हुआ। इसके बाद सुबह 3 बजे पति ने पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और दूसरे कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। पत्नी ने दरवाजा बंद देख चिल्लाना शुरू कर दिया।
34
Image Credit : Asianet News
नए दूल्हे का खौफनाक फैसला
शोर सुनकर कार्तिकेन के माता-पिता और पड़ोसी बाहर आए। उसी वक्त गश्त कर रही पुलिस भी पहुंच गई। दरवाजा तोड़ने पर कार्तिकेन का शव फंदे से लटका मिला, जिसे देखकर परिवार वाले सदमे में आ गए।
44
Image Credit : our own
पुलिस जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शादी के 20 दिन बाद दूल्हे की आत्महत्या से इलाके में मातम और हैरानी का माहौल है।
Latest Videos