सार

पूर्व सरपंच अपने घर की छत से नोटों को उड़ा रहे हैं और नीचे खड़ी भारी भीड़ उन उड़ते नोटों को झपट रही है।

Gujarat ex Sarpanch hurling currency notes: गुजरात का मेहसाणा जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां के एक पूर्व सरपंच ने अपने भतीजा की शादी में नोटों की जमकर बारिश की है। भतीजा की शादी की खुशी में 100 रुपये और 500 रुपये के नोटों को बरसा रहे सरपंच का वीडियो वायरल हो रहा है। पूर्व सरपंच अपने घर की छत से नोटों को उड़ा रहे हैं और नीचे खड़ी भारी भीड़ उन उड़ते नोटों को झपट रही है।

भतीजा बारात लेकर निकल रहा था पूर्व सरपंच उड़ा रहे थे नोट

यह मामला मेहसाणा जिला के अंगोल गांव की है। अंगोल के पूर्व सरपंच करीम यादव के भतीजा रज्जाक की शादी थी। उनका भतीजा रज्जाक जब बारात लेकन निकल रहा था तो खुशी में पूर्व सरपंच करीम यादव अपने घर की छत से नोटों की बारिश कर रहे हैं। करीम यादव 100 और पांच सौ रुपये के नोटों की गड्डियां लेकर छत पर पहुंचे। यहां से उन नोटों को नीचे सड़क पर उड़ाने लगे। भतीजा के बारातियों पर नोट उड़ाने लगे। नीचे काफी भीड़ उन नोटों को झपटने में लग गई। काफी भीड़ नोटों को झपटने लगी, इसी बीच नोटों के लिए कई लोग एक दूसरे से भिड़ भी गए।

पूर्व सरपंच का वीडियो वायरल

भतीजा की शादी के दौरान घर की छत से नोटों की बारिश कर रहे पूर्व परपंच करीम यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शादी के जश्न के दौरान वीडियो में देखा जा सकता है पूर्व सरपंच नोटों को उड़ा रहे हैं। लोग उन रुपयों को लपकने के लिए दौड़े फिर रहे हैं। जबकि बैंकग्राउंड म्यूजिक भी बज रहा है। बैंकग्राउंड म्यूजिक जोधा अकबर का अजीमो शान शहंशाह गीत बज रहा। संयोग अच्छा था कि भीड़ द्वारा नोट लपकने के दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। गुजरात के गांवों में शादियों के दौरान नोटों की बारिश की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट ने अडानी केस में जांच के लिए एक्सपर्ट्स के नाम सीलबंद लिफाफा में लेने से किया इनकार, सीजेआई बोले-पूरी ट्रांसपेरेंसी बरती जाएगी