सार

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को राज्य में इस साल के नवरात्रि महोत्सव के आयोजन नहीं करने की घोषणा कर दी है। सीएम रूपाणी ने कहा कि हर बार की तरह इस साल भी 17 से 25 अक्टूबर तक राज्य में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन होना था, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार फैलते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने इस आयोजन को रद्द करने का निर्णय लिया है।

गांधीनगर. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को राज्य में इस साल के नवरात्रि महोत्सव के आयोजन नहीं करने की घोषणा कर दी है। सीएम रूपाणी ने कहा कि, हर बार की तरह इस साल भी 17 से 25 अक्टूबर तक राज्य में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन होना था, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार फैलते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने इस आयोजन को रद्द करने का निर्णय लिया है।

गुजरात में पिछले काफी दिनों से कई तरह की अटकलें लग रही थीं कि इस बार नवरात्रि महोत्सव होगा या नहीं लेकिन सीएम के आदेश से साफ है कि इस वर्ष यह आयोजन नहीं होगा। इससे पहले डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने बताया था कि, गुजराती गरबा खेलने के लिए हमेशा उत्सुक ही रहते हैं। गुजरातियों के लिए तो गरबा जरूरी है, लेकिन कोरोना को रोकना इस समय की प्राथमिकता है। 

डॉक्टर्स ने किया था विरोध 

नव​रात्रि सेलिब्रेशन से कोरोना का विस्फोट होने की आशंका जताते हुए कुछ डॉक्टर्स ने तो नवरात्रि के कारण संक्रमित होने वाले लोगों का इलाज नहीं करने की बात भी कही थी, तो राज्य के कुछ बड़े आयोजकों ने स्वैच्छिक रूप से इस वर्ष नवरात्रि का आयोजन रद्द करने की घोषणा पहले ही कर दी थी। तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए आज आखिरकार सीएम रूपाणी ने सभी चर्चाओं पर पूर्णविराम लगाते हुए राज्य में नवरात्रि का आयोजन रद्द करने की घोषणा कर दी है।