सार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अक्टूबर को गुजरात में कईं महत्वपूर्ण परियोजनाओं का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इन परियोजनाओं में गिरनार पहाड़ियों पर रोप-वे का निर्माण और गुजरात के कईं जिलों में किसानों को दिन में बिजली प्रदान करने के लिए 'किसान सूर्योदय योजना' शामिल हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी एक अस्पताल का भी शुभारंभ करेंगे।
गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अक्टूबर को गुजरात में कईं महत्वपूर्ण परियोजनाओं का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इन परियोजनाओं में गिरनार पहाड़ियों पर रोप-वे का निर्माण और गुजरात के कईं जिलों में किसानों को दिन में बिजली प्रदान करने के लिए 'किसान सूर्योदय योजना' शामिल हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी एक अस्पताल का भी शुभारंभ करेंगे।
क्या है सूर्योदय किसान योजना?
राज्य के ऊर्जा मंत्री सौरभभाई पटेल के मुताबिक, किसानों के हित को समर्पित राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र से संबंधित कई निर्णय किए हैं। उन्होंने कहा कि किसान सूर्योदय योजना के अंतर्गत गुजरात के 17.25 लाख किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा। इस योजना के तहत अब किसानों को सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक बिजली आपूर्ति की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी ने किसानों की बरसों पुरानी इस मांग को अब पूरा कर दिया है।
3500 करोड़ की है योजना
सरकारी एजेंसी पत्र सूचना कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा इस योजना पर करीब 3500 करोड़ रूपये की राशि आवंटित की जाएगी जिसे साल 2023 तक चलाया जाएगा। इस योजना में गिर-सोमनाथ, पाटन और दाहोद, महिसागर, पंचमहल, छोटा उदयपुर, खेड़ा, तापी, वलसाड और आनंद जिलों के किसानों को साल 2020-21 में यह फायदा पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा अन्य जिलों के किसानों को इसका फायदा साल 2022-23 से मिलेगा।
हृदय रोग अस्पताल का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीअहमदाबाद के यू.एन.मेहता हृदय अनुसंधान संस्थान में आधुनिक उपकरणों से सज्जित आठ सौ पचास अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था और सिविल अस्पताल परिसर में जन्मजात रूप से हृदय रोगों से पीड़ित बच्चों के लिये अलग अस्पताल की भी शुरुआत करेंगे। इन सुविधाओं पर चार सौ सत्तर करोड़ रुपये की लागत आई है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।