सार
गुजरात के कपडवंज खेड़ा में गरबा खेलने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से 17 साल के एक युवक की मौत हो गई। चक्कर आने पर वह बेहोश होकर गिर गया था।
खेड़ा। गुजरात के कपडवंज खेड़ा जिले में गरबा खेलने के दौरान एक 17 साल के युवक की मौत हो गई। उसे दिल का दौरा पड़ा था। एमडी मेडिसिन डॉ. आयुष पटेल ने बताया है कि 17 साल का वीर शाह कपडवंज के गरबा मैदान में गरबा खेल रहा था। इसी दौरान उसे चक्कर आया। वह बेहोश हो गया।
आयुष पटेल ने बताया कि हमने उसके महत्वपूर्ण अंगों की निगरानी की, लेकिन पल्स नहीं चल रहा था। कोई प्रतिक्रिया नहीं थी। सांस लेने के कोई संकेत नहीं थे। उसे कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) के तीन साइकल दिए गए। हमने उसे एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।"
दूसरे गरबा मैदान में थे वीर शाह के माता-पिता
वीर शाह की मौत से उसके गांव में मातम छा गया है। वीर के पिता रिपल शाह इस घटना से अनजान थे। उन्हें फोन कर बेटे के निधन की सूचना दी गई। रिपल शाह और उनकी पत्नी कपड़वंज के दूसरे गरबा मैदान में नवरात्रि समारोह में शामिल थे तभी यह हादसा हुआ।
बेटे की मौत की खबर मिलने से माता-पिता को गहरा सदमा लगा। रोते-रोते रिपल शाह ने गरबा खेलने वालों से सावधानी बरतने को कहा। उन्होंने कहा, "बिना आराम किए लगातार गरबा नहीं खेलें। मैंने आज अपना बच्चा खो दिया है और चाहता हूं कि किसी और के साथ ऐसी घटना न हो।"
जिस मैदान में वीर शाह का निधन हुआ उसमें आयोजित गरबा को स्थगित कर दिया गया है। कपडवंज शहर और आसपास के क्षेत्रों के सभी गरबा आयोजकों ने भी सभी निर्धारित उत्सव कार्यक्रमों को एक दिन के लिए रोक दिया है।