सार
आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग के मामले में अलगाववादी नेता और आतंकी यासीन मलिक को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। एनआईए ने कोर्ट से फांसी की मांग की थी। बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने 19 मई को यासीन मलिक को यूएपीए के तहत दोषी ठहराया था।
नई दिल्ली। टेरर फंडिंग (Terror Funding) केस में आतंकी यासीन मलिक (Yasin Malik) को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। हालांकि, जांच एजेंसी एनआईए ने कोर्ट से यासीन मलिक की फांसी की मांग की थी। पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने 19 मई को यासीन मलिक को यूएपीए के तहत दोषी ठहराया था। इससे पहले 10 मई को मलिक ने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा था कि वो खुद पर लगाए गए आरोपों का सामना नहीं करना चाहता है।
शाम सवा 6 बजे हुआ सजा का ऐलान :
पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार शाम सवा 6 बजे अपना फैसला सुनाया। बता दें कि एनआईए ने कोर्ट से यासीन मलिक को फांसी की मांग की थी। इससे पहले कोर्ट ने जांच एनआईए के अफसरों को जुर्माने की राशि निर्धारित करने के लिए 56 साल के यासीन मलिक (Yasin Malik) की फाइनेंशियल कंडीशन का पता लगाने के निर्देश भी दिए थे। साथ ही मलिक से अपनी संपत्ति एफिडेविड जमा करने को भी कहा था।
यासीन मलिक पर लगे ये आरोप :
बता दें कि यासीन मलिक (Yasin Malik) पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। जनवरी, 1990 में कश्मीर के रावलपोरा में एयरफोर्स के 4 अफसरों की हत्या में यासीन मलिक शामिल था। यासीन मलिक ने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फोर्स (JKLF) के आतंकियों के साथ मिलकर इंडियन एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना समेत 4 अफसरों को गोली मार दी थी। इसके अलावा यासीन मलिक पर यूएपीए कानून के तहत आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग करना, आतंक की साजिश रचना, आतंकी गिरोह का सदस्य होना और राजद्रोह जैसे केस भी लगे हैं।
पाकिस्तानी लड़की से यासीन मलिक ने की शादी :
बता दें कि यासीन मलिक (Yasin Malik) जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का मुखिया है। वह 2017 से टेरर फंडिंग के आरोप में जेल में है। यासीन मलिक की शादी पाकिस्तान की रहने वाली मुशाल हुसैन से हुई है। मुशाल का जन्म 1986 में कराची में हुआ था। मुशाल और यासीन की पहली मुलाकात 2005 में तब हुई थी, जब यासीन मलिक कश्मीर के अलगाववादी मूवमेंट के लिए समर्थन मांगने पाकिस्तान गया था। यहां कश्मीर की आजादी को लेकर यासीन मलिक के भाषण से मुशाल काफी प्रभावित हुई। इसके बाद दोनों प्यार में पड़ गए और 4 साल बाद 2009 में दोनों ने शादी कर ली। मुशाल से यासीन मलिक की एक बेटी है।
ये भी देखें :
कौन है यासीन मलिक की बीवी, पाकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ करती है साजिश, जानिए पूरी कुंडली