सार
सरकार ने किसान नेताओं को रिहा करने की मांग को मानने के साथ ही एमएसपी बढ़ाने की मांग को भी मान लिया है। एक महीना से किसान आंदोलित थे।
चंडीगढ़। सूरजमुखी की फसल के लिए एमएसपी की मांग को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है। किसानों ने दिल्ली जाने वाली नेशनल हाइवे को भी खाली करने का ऐलान किया है। सरकार ने किसान नेताओं को रिहा करने की मांग को मानने के साथ ही एमएसपी बढ़ाने की मांग को भी मान लिया है। एक महीना से किसान आंदोलित थे।
6 जून को आंदोलित किसानों पर लाठीचार्ज के बाद पिपली गांव में किसानों ने महापंचायत कर बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया था। इस महापंचायत में कई प्रदेशों के किसान शामिल हुए थे। भाकियू नेता राकेश टिकैत के साथ पहलवान बजरंग पूनिया भी समर्थन में पहुंचे थे। किसान, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा घोषित राहत से संतुष्ट नहीं हैं। कुरुक्षेत्र के पिपली गांव में एक महापंचायत करने के बाद किसानों ने नेशनल हाईवे 44 को जाम कर दिया।
किसान अपने नेताओं की रिहाई और सूरजमुखी के फसल की 6400 रुपये प्रति कुंतल एमएसपी की कर रहे थे मांग
सूरजमुखी उगाने वाले किसान मांग कर रहे थे कि राज्य सरकार सूरजमुखी को 6,400 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी पर खरीदे। इसके अलावा किसान अपने नेताओं की रिहाई के लिए भी सरकार से डिमांड कर रहे थे। दरअसल, भारतीय किसान यूनियन (चरूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चरूनी के नेतृत्व में किसानों ने 6 जून को शाहाबाद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को छह घंटे से अधिक समय तक जाम कर दिया था। ये लोग सूरजमुखी की फसल की एमएसपी और बीज के लिए एमएसपी पर खरीदी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। किसानों के कब्जे से नेशनल हाइवे को मुक्त कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। साथ ही भाकियू (चरुनी गुट) के 9 नेताओं अरेस्ट कर लिया। इन नेताओं पर दंगा और गैर कानूनी सभा करने सहित कई गंभीर धाराओं में केस किया गया था। इन नेताओं की रिहाई की मांग पर भी किसान अडे़ थे।
यह भी पढ़िए: