सार
Jharkhand News: हजारीबाग में धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव की घटना सामने आई है । पुलिस ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है।
Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव की घटना सामने आई है। इसके कारण शहर तनाव फैल गया। पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।
गाना बजाने को लेकर हुआ था विवाद
विवाद के दौरान इलाके में भीड़ जमा हो गई जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग का सहारा लेना पड़ा। पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग की जिसके बाद भीड़ कम हुई। बताया जा रहा है कि यह विवाद सांप्रदायिक गाने बजाने को लेकर हुआ था जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। विवाद के परिणामस्वरूप दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस दौरान कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उपमंडल पुलिस अधिकारी परमेश्वर कामती ने बताया कि यह घटना करीब रात 11 बजे जामा मस्जिद चौक के पास हुई, जब रामनवमी उत्सव के तहत मंगला जुलूस निकाला जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस दौरान दोनों समुदायों की तरफ से पथराव किया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: Master Plan-2031 से आगरा में बूम! यहां बनेगी नई टाउनशिप और हाई-टेक सुविधाएं
महाशिवरात्रि के दौरान हुआ था विवाद
हजारीबाग में महाशिवरात्रि के दौरान भी एक विवाद हुआ था। उस वक्त झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि प्रशासन को बीएनएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी थी।