सार

कोविड-19 महामारी के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा उपाय है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अबतक 36.9 करोड़ डोज लगाया जा चुका है। इसमें 1.76 करोड़ डोज हेल्थ केयर वर्कर्स को, 2.74 करोड़ डोज फ्रंटलाइन वर्कर्स को लग चुका है। 

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगाह किया है कि कोविड प्रोटोकाल की अनदेखी भारी पड़ सकती है। यूके, रूस और बांग्लादेश में कोविड-19 केसों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। हम अभी भी दूसरी लहर से जूझ रहे हैं। 
शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने बताया कि देश में आठ प्रतिशत की दर से कोविड केसों में कमी आ रही है लेकिन अभी भी 80 प्रतिशत पॉजिटिव केस 90 जिलों से हैं। यह चिंता का विषय है। 

रिकवरी रेट 97.2 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने कहा कि रिकवरी रेट पूरे देश में बढ़ी है। यह अभी 97.2 प्रतिशत हो चुका है। 

36.9 करोड़ डोज अबतक दी 

कोविड-19 महामारी के खात्मे के लिए वैक्सीनेश नही सबसे बड़ा उपाय है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अबतक 36.9 करोड़ डोज लगाया जा चुका है। इसमें 1.76 करोड़ डोज हेल्थ केयर वर्कर्स को, 2.74 करोड़ डोज फ्रंटलाइन वर्कर्स को लग चुका है। जबकि 45 से अधिक उम्र वाले लोगों को 21.21 करोड़ डोज दिया जा चुका है। वहीं 18 साल से 44 साल उम्र वालों के लोगों को 11.19 करोड़ डोज 9 जुलाई तक दिया गया था। 

यह भी पढ़ें:

तालिबान का दावा-85% क्षेत्र हमारे कब्जे में, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले-एक और पीढ़ी को युद्ध में नहीं झोंकेगे

स्कॉटलैंड और कनाडा के बाद ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने बताया फाइजर को कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर 88% असरकारक

'दीदी' की 'दादा' से मुलाकात: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक पहुंची बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली के घर

जब चंद्रशेखर ने पाकिस्तान से कहा-कश्मीर आपको दिया, नवाज शरीफ देने लगे दुहाई

लोन देने में नियमों की अनदेखी करने पर चौदह बैकों पर आरबीआरई का डंडा, भरना होगा जुर्माना

ट्विटर मानेगा भारतीय आईटी कानून, कोर्ट की फटकार के बाद आया रास्ते पर

Tokyo Olympic 2021: खेल प्रेमियों को झटका, जापान ने टोक्यो में लगाई इमरजेंसी, बिना दर्शकों के ही इस बार ओलंपिक