Rain Alert: दिल्ली-यूपी में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। 

Rain Alert: देश के कई राज्यों में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह से ही मौसम बदला हुआ नजर आया। आसमान में बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में आज और अगले 23 घंटों के लिए भारी बारिश, तेज आंधी जैसे हालात की चेतावनी दी है।

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश हो सकती है। साथ ही दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर, महाराष्ट्र और गुजरात के लिए भी तेज मौसमी गतिविधियों का अलर्ट जारी किया गया है।

झारखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण मैथन और पंचेत डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। केंद्रीय जल आयोग के निर्देश पर मंगलवार को डीवीसी (Damodar Valley Corporation) ने इन दोनों डैम से करीब 17.78 लाख क्यूसेक पानी बंगाल की ओर छोड़ा है।

बंगाल में बाढ़ का अलर्ट जारी

बंगाल के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन को भी सतर्क कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश के चलते तेनुघाट और कोनार डैम से भी काफी पानी छोड़ा गया है, जिससे डैमों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें: फ्लैट खरीदारों को राहत: NCR के टॉप बिल्डरों पर दर्ज होंगे 22 FIR, CBI को सुप्रीम कोर्ट से मिली मंजूरी

बिहार में गंगा और बूढ़ी गंडक उफान पर

बिहार में गंगा और बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। खगड़िया जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी खेतों में घुस गया है, जिससे फसलें डूब गई हैं। खगड़िया के खारा धार जलद्वार पर गंगा का जलस्तर मंगलवार सुबह 34.50 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से 33 सेंटीमीटर ऊपर है। वहीं बूढ़ी गंडक भी 22 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। बांध और तटबंधों को नुकसान पहुंचा है और प्रशासन उनकी मरम्मत में जुटा है।

18 जिलों में येलो अलर्ट जारी

बुधवार सुबह उत्तर बिहार के कई जिलों में मौसम अचानक बदल गया है। आसमान में काले बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस समय प्रदेश में मानसून थोड़ा कमजोर हो गया है। हालांकि, 24 जुलाई से एक बार फिर मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है।