Heavy Rain Alert: देशभर में मॉनसून का असर जारी है। उत्तराखंड और हिमाचल में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है। उत्तर प्रदेश और बिहार में भी जल्द तेज बारिश हो सकती है। कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Weather Update On 12 August 2025: देशभर में मानसून का कहर जारी है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक झमाझम बारिश हो रही है। कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में 14 और 15 अगस्त को भी भारी बारिश होने की उम्मीद है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है। सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है और आसमान बादलों से घिरा रहेगा।
हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के कारण दो और लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अगले सात दिनों के दौरान हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 11 अगस्त तक कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, चंबा और शिमला जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया है।
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी
मध्य प्रदेश में मंगलवार को अलग-अलग इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 14 से 17 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
बिहार में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित
बिहार के पटना, भागलपुर, सीतामढ़ी और अन्य जिलों में बाढ़ के कारण सड़कों और रेलवे ट्रैकों पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। राहत कार्यों में विभिन्न एजेंसियां जुटी हुई हैं। मौसम विभाग ने बिहार के 22 जिलों में बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के मंत्री केएन राजन्ना का इस्तीफा, वोटर लिस्ट गड़बड़ियों पर बयान से कांग्रेस में बवाल
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की बारिश जोर पकड़ रही है। सोमवार को भी कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 15 अगस्त तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। शाहजहांपुर, बलिया, बांदा, फरुर्खाबाद, प्रयागराज, वाराणसी समेत कई जिलों में बाढ़ के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं।
