Heavy Rain Alert: दिल्ली में बारिश थमने के बाद उमस भरी गर्मी बढ़ गई है, वहीं पंजाब में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हैं और हिमाचल में भी कई गांव जलमग्न हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गर्मी और बारिश दोनों को लेकर चेतावनी जारी की है।
Weather Update On 10 September: दिल्ली में भारी बारिश थमने के बाद अब सूरज की तेज किरणें लोगों के लिए परेशानी बन गई हैं। दिन में उमस भरी गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित किया है। यमुना का जलस्तर तेजी से घट रहा है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 3-4 दिनों तक पारा और बढ़ेगा और गर्मी का असर और ज्यादा महसूस होगा। वहीं, पंजाब में नदियों का जलस्तर घटने से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन मौसम विभाग ने 12 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों की चिंता फिर से बढ़ गई है। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में बारिश कम होने से राज्य के बांधों का जलस्तर भी लगातार गिर रहा है। सतलुज, ब्यास और रावी नदियों में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा कम हुई है। बावजूद इसके कई गांव अब भी चार से पांच फीट पानी में डूबे हुए हैं।
पंजाब में सड़कों पर झील जैसी स्थिति
पंजाब में बाढ़ का असर सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है। अब तक 2,064 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और करीब 1.87 लाख हेक्टेयर फसल को नुकसान हुआ है। फिरोजपुर, फाजिल्का और कपूरथला जैसे जिलों के गांवों में अभी भी पानी भरा हुआ है। सड़कों की हालत बहुत खराब हो गई है जिसके कारण लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
यह भी पढ़ें: Vice President Election: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी राधाकृष्णन को शुभकामनाएं, लगाई ये उम्मीदें
फाजिल्का के गांव अब भी जलमग्न
फाजिल्का जिले के नूरशाह और दोना नानका गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया है। कांवांवाली पुल पर पानी का बहाव तेज बना हुआ है, जिससे 12 गांवों का संपर्क टूटा हुआ है। इन इलाकों में नावों से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। राज्य में सोमवार से निजी स्कूल और उच्च शिक्षण संस्थान खोल दिए गए हैं, लेकिन जिन क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति गंभीर है, वहां के स्कूल अभी बंद ही रहेंगे।
