सार

दक्षिणी तमिलनाडु में रविवार को शुरू हुई बारिश (Tamil Nadu rain) रातभर जारी रही। इसके चलते कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति है। सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। कई ट्रेनें रद्द की गईं हैं। चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

चेन्नई। तमिलनाडु में रविवार को शुरू हुई बारिश (Tamil Nadu rain) रातभर जारी रही। दक्षिणी तमिलनाडु में भारी बारिश हुई है, जिससे कई इलाके जल मग्न हो गए हैं। स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कई ट्रेनें रद्द की गईं हैं। मौसम विभाग ने चार जिलों (कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और तेनकासी) में सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने कहा कि एक चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) वर्तमान में कोमोरिन क्षेत्र और उसके पड़ोस पर बना हुआ है। यह मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। इसके चलते सोमवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश हुई। इसके चलते कई इलाकों में जल जमाव हुआ है।

खराब मौसम को देखते हुए सरकार ने सोमवार को सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है। बाढ़ के पानी से रेल पटरियां डूब गईं है। कई जगह पटरी के नीचे से गिट्टी बह गई है। इसके चलते कई ट्रेनें या तो पूरी तरह से रद्द कर दी गईं या आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं हैं।

ये ट्रेनें हुई पूरी तरह से कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 06673 तिरुनेलवेली-तिरुचेंदुर अनारक्षित स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 06405 तिरुचेंदुर-तिरुनेलवेली अनारक्षित स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 06674 तिरुचेंदुर-तिरुनेलवेली अनारक्षित स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 06675 तिरुनेलवेली-तिरुचेंदुर अनारक्षित स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 20666 तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 20665 चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली वंदे भारत एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 19577 तिरुनेलवेली-जामनगर एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 16732 तिरुचेंदुर-पलक्कड़ एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 06848 वांची मनियाची-तूतीकोरिन अनारक्षित स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 06671 तूतीकोरिन-वांची मनियाची अनारक्षित स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 06668 तिरुनेलवेली-तूतीकोरिन अनारक्षित स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 06667 तूतीकोरिन-तिरुनेलवेली अनारक्षित स्पेशल

ये ट्रेनें हुईं आंशिक रूप से रद्द

  • ट्रेन नंबर 20606 तिरुचेंदुर-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस श्रीवैकुंटम और चेन्नई, एग्मोर के बीच आंशिक रूप से रद्द है।
  • ट्रेन नंबर 20605 चेन्नई एग्मोर-तिरुचेंदूर एक्सप्रेस तिरुनेलवेली और तिरुचेंदूर के बीच आंशिक रूप से रद्द है। इसे तिरुनेलवेली में शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा।
  • ट्रेन नंबर 06672 वांची मनियाची-तूतीकोरिन अनारक्षित स्पेशल टूटी मेलूर हॉल्ट और तूतीकोरिन के बीच आंशिक रूप से रद्द है।
  • ट्रेन नंबर 06847 तूतीकोरिन-वांची मनियाची अनारक्षित स्पेशल तूतीकोरिन और मिलावितान के बीच आंशिक रूप से रद्द है।
  • ट्रेन नंबर 12693 चेन्नई एग्मोर-तूतीकोरिन पर्ल सिटी एक्सप्रेस कोविलपति और तूतीकोरिन के बीच आंशिक रूप से रद्द है।

यह भी पढ़ें- केरल के कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, अगले दो दिनों तक भारी तबाही की आशंका

यह भी पढ़ें- कालीकट विश्वविद्यालय में एसएफआई ने राज्यपाल को दिखाए काले झंडे, आरिफ मोहम्मद खान बोले-मुख्यमंत्री के प्रायोजित गुंडे और अपराधी कर रहे विरोध