सार

पुणे में बुधवार सुबह घने कोहरे के बीच एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें 2 पायलट और 1 इंजीनियर की मौत हो गई। हेलिकॉप्टर ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया।

Helicopter Crash in Pune: महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में 2 पायलट और एक इंजीनियर समेत 3 लोगों की जान चली गई। रिपोर्ट के मुताबिक, हेलिकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के हैलीपेड से उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद वो बावधन इलाके में केके कंस्ट्रक्शन हिल के पास क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 6:30 से 7 बजे के बीच हुआ, उस वक्त इस पहाड़ी पर घना कोहरा था।

उड़ान भरने के बाद 1.5 KM दूर पहाड़ी से टकराया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के सिर्फ 10 मिनट बाद ही हैलीपेड से करीब 1.5 किलोमीटर दूर केके कंस्ट्रक्शन हिल के पास पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया। इसके बाद उसमें आग लग गई, जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गईं।

महाराष्ट्र में महीनेभर पहले भी हुआ था हादसा

इससे पहले 24 अगस्त को एक प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें 4 लोग घायल हुए थे। इस हेलिकॉप्टर ने जुहू (मुंबई) से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन रास्ते में ही क्रैश हो गया।

मई, 2024 में महाड में गिरा था नेता का हेलिकॉप्टर

इससे पहले शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता सुषमा अंधारे का हेलिकॉप्टर 3 मई को उस वक्त क्रैश हो गया था, जब वो महिला मेले में शामिल होने के लिए बारामती जा रही थीं। हालांकि, इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा था।

देश में हुए कुछ बड़े हेलिकॉप्टर हादसे

1- कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसा

8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का एक MI-17वी5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत की मौत हो गई। वे पत्नी और सेना के कुछ बड़े अफसरों के साथ इसमें सवार थे।

2- नल्लामल्ला हेलिकॉप्टर हादसा

सितंबर 2009 में आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी का हेलिकॉप्टर नल्लामाला की पहाड़ियों में क्रैश हो गया। 3 सितंबर को हेलिकॉप्टर का मलबा कुरनूल से 74 किमी दूर रूद्रकोंडा पहाड़ी पर मिला था।

3- आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी में हेलिकॉप्टर दुर्घटना

मार्च 200 में लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष जीएमसी बालयोगी की आंध्रप्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। बेल 206 हेलिकॉप्टर में उनके अलावा बॉडीगार्ड्स भी सवार थे। किसी तकनीकी खराबी के चलते हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था।

ये भी देखें: 

जमीन पर नहीं गिरी कोई मिसाइल, फिर कैसे Israel को भारी नुकसान पहुंचा गया Iran