सार

दोनों शहरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है। नागरिकों को भी अलर्ट रहने की अपील की गई है।

High Alert after Kerala Serial Bomb Blast: केरल के कलामासेरी के एक कन्वेंशन सेंटर में प्रेयर मीटिंग के दौरान सीरियल बम ब्लास्ट के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दोनों शहरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है। नागरिकों को भी अलर्ट रहने की अपील की गई है। इस बीच, डीजीपी शंकर जीवाल ने तमिलनाडु के सीमावर्ती जिलों में सघन निगरानी करने का आदेश दिया है

भीड़भाड़ वाले इलाके में बढ़ाई गई गश्त

दिल्ली पुलिस ने कहा कि धमाकों के मद्देनजर शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्पेशल सेल लगातार खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है और किसी भी इनपुट को गंभीरता से ले रही है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।

उधर, मुंबई पुलिस ने त्योहारी सीजन, आगामी क्रिकेट मैचों और केरल में हाल ही में हुए विस्फोटों को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है और सुरक्षा बढ़ा दी है। यही नहीं, इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण मुंबई के यहूदी केंद्र चबाड हाउस में पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एर्नाकुलम के कलामासेरी में विस्फोट

इससे पहले रविवार को केरल के एर्नाकुलम जिले में स्थित कलामासेरी में प्रेयर मीटिंग के दौरान विस्फोट हुआ। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट में एक व्यक्ति की जान चलीी गई और 37 अन्य घायल हो गए। विस्फोट, एक टिफिन बॉक्स के भीतर छुपाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के कारण हुआ था। केरल के पुलिस महानिदेशक शेख दरवेश साहब ने आईईडी के इस्तेमाल की पुष्टि की है। एनआईए की एक टीम सीरियल ब्लास्ट की जांच के लिए मौका-ए-वारदात पर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह 9:40 बजे एक चर्च में घटी जिसमें लगभग 2,500 लोग उपस्थित थे। केरल सरकार ने घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

यह भी पढ़ें:

इजरायल-फिलिस्तीन विवाद पर भारत के स्टैंड पर शरद पवार ने केंद्र सरकार को कहा-कंफ्यूज सरकार