Holiday On 1 November: छत्तीसगढ़ के स्कूलों के बच्चों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने 1 नवंबर 2025 यानी कि शनिवार को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर छुट्टी घोषित की है। इस दौरान सारे स्कूल,कॉलेज बंद रहेंगे।
Holiday On 1 November: छत्तीसगढ़ के स्कूलों के बच्चों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने 1 नवंबर 2025 यानी कि शनिवार को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर छुट्टी घोषित की है। इस बारे में सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को आधिकारिक आदेश जारी किया है।आदेश के मुताबिक, इस दिन सभी सरकारी, प्राइवेट, अनुदान प्राप्त और गैर-सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। दिवाली और छठ की छुट्टियों के बाद अब बच्चों को एक और दिन की छुट्टी मिलने वाली है जिसके कारण बच्चे काफी खुश हैं।
1 नवंबर को बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर
GAD के आदेश के अनुसार, 1 नवंबर को सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। हालांकि, बैंक खुले रहेंगे ताकि पैसों का लेनदेन रुक न जाए। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में खास कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, झांकियां और सरकारी योजनाओं से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। पूरे प्रदेश में इस दिन जश्न और उत्साह का माहौल रहेगा। इस छुट्टी के दौरान आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं या फिर कहीं घूमने-फिरने का प्लान बनाकर दिन को खास बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली-NCR में सुबह से छाया कोहरा, गुलाबी ठंड की हुई शुरुआत , बिहार में IMD ने जारी किया अलर्ट
