सार

HOWRAH Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल की हावड़ा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. रथिन चक्रवर्ती (Dr Rathin Chakravarty) चुनाव हार गए गए हैं।

HOWRAH Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल की हावड़ा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. रथिन चक्रवर्ती (Dr Rathin Chakravarty) चुनाव हार गए गए हैं। इस सीट से AITC के उम्मीदवार प्रसून बनर्जी को जीत मिली है। बनर्जी को इस सीट से कुल 626493 वोट मिले हैं, उनके मुकाबले में डॉ.चक्रवर्ती को 457051 वोट ही मिल सके। बीजेपी को यहां से 169442 मतों से हार का सामना करना पड़ा है।

हावड़ा लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- एआईटीसी पार्टी ने 2019 में हावड़ा सीट अपने नाम किया था, विनर थे प्रसून बनर्जी

- प्रसून बनर्जी के पास 2019 के इलेक्शन में 1 करोड़ की प्रॉपर्टी थी, एक केस दर्ज था

- 2014 के चुनाव में हावड़ा की जनता ने AITC प्रत्याशी प्रसून बनर्जी को दिया आर्शीवाद

- 2014 के इलेक्शन में ग्रेजुएट प्रत्याशी प्रसून बनर्जी के पास कुल 1 cr. की दौलत थी

- हावड़ा लोकसभा चुनाव 2009 का परिणाम AITC के अंबिका बनर्जी के पक्ष में आया था

- अंबिका बनर्जी ने 2009 चुनाव में अपनी संपत्ती 6 cr. घोषित किया था, 1 केस दर्ज था

- 2004 में हावड़ा सीट पर सीपीएम ने कब्जा किया था, स्वदेश चक्रवर्ती बने थे विनर

- स्वदेश चक्रवर्ती ने 2004 के लोकसभा इलेक्शन में अपनी दौलत 15 लाख शो किया था

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान हावड़ा सीट पर 1633925 वोटर थे, जबकि 2014 में 1505099 मतदाता थे। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने 2019 का इलेक्शन जीता था। प्रसून बनर्जी 576711 वोट पाकर सांसद बने थे। दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी थी। 473016 वोट पाकर भी रंतिदेव सेनगुप्ता 103695 वोट से हार गए थे। वहीं, 2014 के इलेक्शन में हावड़ा की जनता ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को बहुमत दिया था। प्रसून बनर्जी को 488461 वोट, जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार श्रीदीप भट्टाचार्य को 291505 वोट मिला था।


पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट