सार
कुवैत में अग्निकांड में मारे गए लोगों के शव लेकर वायुसेना का विमान भारत आ चुका है। अग्निकांड में कुल 45 भारतीयों की जान गई है। एयरक्राफ्ट सबसे पहले केरल के कोच्चि एयरपोर्ट आया है क्योंकि सर्वाधिक 23 मृतक यहीं से हैं।
नेशनल डेस्क। कुवैत में हुए अग्निकांड में 45 भारतीयों की मौत हो गई है और अब उनके शव लेकर भारतीय सेना का विमान केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड किया है। सभी शवों को उनके परिवार वालों को सौंपा जा रहा है। कुवैत अग्निकांड ज्यादातर लोग केरल के हैं इसलिए केरल के सीएम पिनाराई विजयन भी कोच्चि पहुंच चुके हैं। कुवैत अग्निकांड त्रासदी भारतीयों के लिए खौफनाक घटनाओं में से एक होगी। प्रधानमंत्री ने सभी पीड़ित परिवारों के लिए दो लाख मुआवजे का ऐलान किया है।
पहले केरल पहुंचा शव लेकर विमान
भारतीय वायुसेना का विमान कुवैत से शव लेकर सबसे पहले केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचा है। यहां वह केरल के निवासियों के शव परिजनों को सुपुर्द कर रहा है फिर दिल्ली रवाना होगा। कुवैत अग्निकांड में मृतकों में सर्वाधिक केरल के लोग ही शामिल हैं। इस घटना में केरल के 23 लोगों की जान चली गई है। बाकी यूपी, तमिलनाडु और अन्य राज्य के लोग शामिल हैं।
केरल के सीएम कोच्चि पहुंचे
कुवैत में मारे गए लोगों के शव पहले कोच्चि एयरपोर्ट पर पहुंचा है। ऐसे में एयरपोर्ट पर परिवार वालों की भीड़ एयरपोर्ट पर जमा हो गई है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी कोच्चि पहुंच चुके हैं और व्यवस्था को लेकर अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। इस बात का खास ख्याल रखने के लिए कहा गया है कि शव सुपुर्दगी में परिजनों को कागजी कार्यवाही में ज्यादा न उलझाया जाए।
इन राज्यों से हैं बाकी के मृतक
कुवैत हादसे में जान गंवाने वाले बाकी के 22 मृतकों के शव भी केरल के बाद परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे। अन्य मृतकों में तमिलनाडु के 7, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 3-3 और बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 1-1 लोग शामिल हैं। हादसे के बाद भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत गए थे।
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने ट्वीट कर कुवैत से शव भारत पहुंचने की पुष्टि की है। कीर्ति वर्धन ने बताया है कि केरल के कुवैत हादसे में मारे गए लोगों के शव कोच्चि एयरपोर्ट लाया गया है। शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। शवों को एंबुलेंस के जरिए मृतकों के घर भेजवाया जा रहा है।
शव लेकर पहुंचे एयरक्राफ्ट