सार
कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 41 भारतीय समेत 43 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
PM Modi On Kuwait Mangaf City Fire: कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 41 भारतीय समेत 43 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।' कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और प्रभावितों की सहायता के लिए वहां के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।
बता दें कि कुवैत के जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें करीब 160 लोग रहते थे। इसमें से अधिकतर दक्षिण भारत के लोग थे और सभी एक ही कंपनी में काम करते थे। इस हादसे के बाद कुवैत सरकार ने कहा कि इस हादसे में जिन लोगों को दोषी पाया जाएगा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आग की लपटों ने तेजी से इमारत को अपनी चपेट में ले लिया और पूरी इमारत में फैल गई, जिससे कई लोग अंदर फंस गए।घटना के बाद कुवैत के उप प्रधानमंत्री शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबा ने रियल एस्टेट मालिकों पर उल्लंघन और लालच का आरोप लगाया और कहा कि इन कारकों ने आग की घटना में योगदान दिया।
ये भी पढ़ें: कुवैत की जिस बिल्डिंग में लगी भीषण आग आखिर उस इमारत में क्या रहे थे भारतीय? जानें वजह