सार

आईआईटी ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जो पावर ऑफ होने के बाद भी डाटा स्टोर कर सकती है। 

 

नई दिल्ली. आईआईटी ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जो पावर ऑफ होने के बाद भी डाटा स्टोर कर सकती है। दरअसल, आईआईटी दिल्ली के रिसर्च प्रोफेसर प्रनबा किशो मुदुली और आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर देबअंजन भौमिक ने एक न्यूरोमॉर्फिक हार्डवेयर मैग्नेटिक मटेरियल डेवलप किया है। 

यह डिवाइस डेटा स्टोर कर सकने में सक्षम है। वो भी उस समय जब पावर ऑफ हो। यह एक तरह से न्यूरोलॉजिकल सिस्टम की तरह काम करेगा। यह रिसर्च इलेक्ट्रॉनिक मटेरियल ACS जरनल में छपी है।

इस रिसर्च में प्रोफेसर मुदुली और प्रोफेसर भौमिक ने राम सिंह यादव के साथ मिलकर इस खोज को पूरा किया है। राम सिंह यादव आईआईटी दिल्ली के फिजिक्स डिपार्टमेंट के पीएचडी स्कॉलर हैं।

IIT Delhi ने दिया ये बयान
IIT दिल्ली ने इस रिसर्च पर ट्वीट भी किया है। IIT दिल्ली ने लिखा- यह पहला भारतीय न्यूफॉर्मिक डिवाइस प्रयोग है, जो मैग्नेटिक मटेरियल से तैयार किया।