IMD Weather Update: मौसम विभाग ने आज के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। बिहार के कई जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट है।
IMD Weather Update: मानसून अब धीरे-धीरे देश से विदा हो रहा है, लेकिन कई राज्यों में इसके लौटने में देरी हो रही है। जाते-जाते भी मानसूनी बादल कई जगह जमकर बरस रहे हैं। खासकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में अच्छी-खासी बारिश दर्ज की जा रही है। वहीं, पश्चिम बंगाल में नवरात्र के दौरान बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं और त्योहार की रौनक पर भी असर पड़ा है।
आज कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहेगा। बिहार के कई जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहां सितंबर में भी उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। हालांकि आने वाले दिनों में हल्की ठंडी हवा चल सकती है। लेकिन फिलहाल साफ मौसम और प्रदूषण लोगों के लिए चुनौती बना हुआ है।
महाराष्ट्र में बारिश का रौद्र रूप
मराठवाड़ा में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों घर ढह गए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया है कि सरकार किसानों और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचा रही है। बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर और नावों की मदद ली जा रही है।
यह भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन की 7.44 करोड़ रुपए की संपत्ति ईडी ने की जब्त, मनी लॉन्डिंग मामले में बड़ी कार्रवाई
कोलकाता में दुर्गापूजा के बीच आफत बनी बारिश
कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान भारी बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया। करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। बारिश ने यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश से कोलकाता, हावड़ा, हुगली और आसपास के कई जिले जलमग्न हो गए। कोलकाता एयरपोर्ट पर 57 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और 31 फ्लाइट्स देरी से चलीं। ट्रेन और मेट्रो सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा।
