सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में किसानों, मजदूरों और नर्सों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। नर्सिंग ऑफिसर जावेद मोहम्मद ने इस पहल के लिए नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

नई दिल्ली। 15 अगस्त को देश आजादी के 76 साल पूरे होने का जश्न (Independence Day Celebrations) मनाएगा। मुख्य समारोह लाल किला पर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में किसानों, मजदूरों और नर्सों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। जिन्हें लाल किला आने के लिए निमंत्रण मिला है वे यह सम्मान पाकर फूले नहीं समा रहे।

लाल किला पर 50 नर्सों को आमंत्रित किया गया है। नर्सिंग ऑफिसर जावेद मोहम्मद ने इस पहल के लिए नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षण नर्सों को प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा, "यह सभी नर्सिंग अधिकारियों के लिए गर्व की बात है। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने नर्सिंग पर ध्यान दिया है। पूरे भारत से 50 नर्सिंग ऑफिसर्स को आमंत्रित किया गया है। ऐसे क्षण नर्सों को प्रेरित करेंगे।"

पचास नर्सों को अपने परिवारों के साथ (लगभग 1,800 लोग) स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला आने और प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित किया गया है। हरियाणा के फरीदाबाद की सविता रानी को भी पीएम मोदी का आमंत्रण मिला है। सविता ने कहा कि मैं बादशाह खान सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में नर्सिंग अधिकारी हूं। मेरा परिवार और अस्पताल के लोग इसके लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

सोनिया चौहान बोलीं- यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात

सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सोनिया चौहान ने कहा कि यह सभी नर्सों के लिए गर्व और सम्मान की बात है। मुझे 15 अगस्त के अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्यों में से एक के रूप में आमंत्रित किया गया है। मैं जाने के लिए तैयारी कर रही हूं।

यह भी पढ़ें- 77वें स्वतंत्रता दिवस पर हो सकती है देश के पहले इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड की घोषणा

बता दें कि लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस साल सरपंचों, शिक्षकों, नर्सों, किसानों और मछुआरों से लेकर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। पूरे भारत में जीवन के सभी क्षेत्रों से लोगों को आमंत्रित करने और समारोहों का हिस्सा बनने की पहल सरकार द्वारा 'जनभागीदारी' के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप की गई है।