सार

इंडिया एलायंस की ओर से सीटों के बंटवारे को लेकर सभी दलों के साथ हुई मीटिंग में काफी मंथन के बाद भी कोई निर्णय नहीं हो सका है। हांलाकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश में बढ़िया गठबंधन होने की उम्मीद जताई है। 

नई दिल्ली। लोक सभा चुनाव के अप्रैल या मई में होने के आसार हैं। ऐसे में सभी दलों की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। मोदी सरकार के खिलाफ बनाए गए इंडिया एलायंस (I.N.D.I.A) की ओर से भी रणनीति तैयार की जा रही है। ऐसे में दलों के सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। हांलाकि सलमान खुर्शीद का कहना है कि उन्हें यूपी में अच्छे गठबंधन की उम्मीद दिख रही है। 

मंथन और चिंतन में नहीं बनी बात
लोक सभा चुनाव 2024 में सीट बंटवारे को लेकर इंडिया एलायंस के साथ हुई सभी दलों की बैठक में मंथन और चिंतन के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका है। सपा और कांग्रेस के नेताओं ने सीट बंटवारा समिति के अध्यक्ष मुकुल वासनिक के घर हुई चर्चा में दोनों दलों के नेता मौजूद रहे। सपा से वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, जावेद अली और कांग्रेस से सलमान खुर्शीद, अशोक गहलोत और मोहन प्रकाश भी थे।

पढ़ें फारूक अब्दुल्ला ने क्यों की मुस्लिमों से एकजुट और सतर्क रहने की अपील, जानें पूरा मामला

सलमान खुर्शीद ने यूपी में अच्छे गठबंधन की उम्मीद
यूं तो बैठक में सीट बंटवारे को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका लेकिन सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश में अच्छे गठबंधन की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि यूपी में मजबूत गठबंधन मिलने की उम्मीद है। ऐसा हुआ तो हम लोकसभा का किला फतह करने में जरूर कामयाब होंगे। ऐसे में सभी दलों को एकजुट होना होगा। इंडिया एलायंस जितना मजबूत होगा लोकसभा चुनाव 2024 में सफलता की उम्मीद उतनी ही अधिक होगी। 

इंडिया एलायंस के दलों में तकरार
इंडिया एलांयस के दलों के बीच तकरार शुरू हो गई है। कांग्रेस और टीएमसी के बीच विवाद शुरू हो गया है।  पश्चिम बंगाल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का आरोप है कि ममता सरकार गठबंधन को मजबूत बनाने पर जोर नहीं दे रही। ममता सरकार ईडी और सीबीआई की कार्रवाई से बचने के लिए मोदी सरकार का साथ देने में लगी है।