सार
दो दिवसीय मीटिंग में गठबंधन के संयोजक और संचालन कमेटी का ऐलान किया जाना है। बीते दिनों बेंगलुरू मीटिंग में गठबंधन का नाम तय हुआ था।
INDIA alliance third meeting date: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए देश में गैर बीजेपी दलों के गठबंधन INDIA की तीसरी मीटिंग मुंबई में होने जा रही है। दो दिनों के लिए देश के प्रमुख विपक्षी नेता देश की आर्थिक राजधानी में जुटेगे। 25 और 26 अगस्त को होने वाली दो दिवसीय मीटिंग में गठबंधन के संयोजक और संचालन कमेटी का ऐलान किया जाना है। बीते दिनों बेंगलुरू मीटिंग में गठबंधन का नाम तय हुआ था।
बेंगलुरू में 26 पार्टियों ने किया मंथन
बेंगलुरू में 26 विपक्षी दलों के प्रमुख नेता लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति बनाने और अन्य मुद्दों पर मंथन के लिए जुटे थे। विपक्षी एकता की इस दूसरी मीटिंग में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पहली बार पहुंची थीं। दो दिन की इस मीटिंग में विपक्षी गठबंधन का नाम फाइनल किया गया था। पहली मीटिंग पटना में आयोजित की गई थी। बेंगलुरू मीटिंग के पहले दिन सोनिया गांधी की ओर से डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था। दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। महत्वपूर्ण मुद्दों में गठबंधन के नाम का ऐलान भी शामिल था। मीटिंग में विपक्षी मोर्चे का नाम भारतीय राष्ट्रीय डेवलपमेंट समावेशी गठबंधन (Indian National Developmental Inclusive Alliance) का सुझाव दिया गया। इसे ही फाइनल कर लिया गया। दरअसल, इस मोर्चे के नाम का संक्षिप्त I-N-D-I-A होगा।
कांग्रेस को न नेतृत्व करने न ही प्रधानमंत्री बनने में दिलचस्पी: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि उनकी पार्टी को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के अध्यक्ष और पार्टी नेता पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य भाग रहे हैं। हम 26 पार्टियां हैं, 11 राज्यों में सरकार में; बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं, उसने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और फिर उन्हें त्याग दिया। उन्होंने कहा कि हमारे आपसी मतभेद हैं लेकिन ये इतने बड़े नहीं हैं कि हम उनको किनारे नहीं रख सकते। आम आदमी के लिए, महंगाई से जूझ रहे मध्यम वर्ग के लिए, बेरोजगारी से जूझ रहे हमारे युवाओं के लिए, गरीबों के लिए अपने मतभेदों को पीछे छोड़ सकते हैं। पढ़िए किसने क्या कहा…