सार
नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव पेश हुआ लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। हालांकि, इस वर्चुअल मीटिंग में 28 दलों में महज 9 दल ही शिरकत किए।
INDIA Meeting: विपक्षी गठबंधन INDIA की महत्वपूर्ण मीटिंग का वर्चुअल आयोजन किया गया। इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया का चेयरमैन चुना गया। नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव पेश हुआ लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। हालांकि, इस वर्चुअल मीटिंग में 28 दलों में महज 9 दल ही शिरकत किए। बताया जा रहा है कि इंडिया के चेयरपर्सन पोस्ट के लिए नीतीश कुमार ने कांग्रेस का प्रस्ताव किया। लेकिन संयोजक पद पर खुद के नाम का प्रस्ताव आने के बाद किसी भी पद की लालसा नहीं होने की बात कहते हुए सम्मानपूर्वक इनकार कर दिया।
इंडिया के नवनियुक्त चेयरपर्सन मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह नीतीश कुमार को संयोजक पद संभालने के लिए फिर से बात करेंगे। ममता बनर्जी, अखिलेश यादव आदि नेताओं से भी इसके लिए बात करेंगे। गठबंधन के नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार के नाम पर किसी भी नेता को ऐतराज नहीं है लेकिन स्वयं नीतीश कुमार इनकार कर रहे हैं।
उधर, एनसीपी प्रमुख व गठबंधन के सीनियर लीडर शरद पवार ने कहा कि एक पैनल बनाया जाएगा जिसमें सभी दलों के अध्यक्ष शामिल होंगे। यह पैनल गठबंधन के महत्वपूर्ण फैसले करने में सहायक होगा। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव पूर्व, पीएम पद के लिए कोई चेहरा नहीं बनाया जाएगा। चुनाव जीतने के बाद मिलकर हम फैसला कर लेंगे कि किसको प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि अभी एकजुटता के साथ हम चुनाव लड़ने पर ही फोकस करने जा रहे हैं।
इन दलों के नेता रहे शामिल
मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव , जेडीयू अध्यक्ष व बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, सीपीआई-एम से सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और डीएमके चीफ व तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: