सार


बतादें कि इस समय अमेरिका कोरोना महामारी से जुझ रहा है। और वहां 24 घंटे के अंदर 1,480  लोगों की मौत हुई है। अगर आधिकारीक आकड़ो को देखे तो अब तक अमेरिका में 7,844 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 290,692 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी से अब तक दुनियाभर में 60 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस महामारी से निपटने के लिए विश्वभर में युद्धस्तर पर काम भी चल रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की है। जिसकी जानकारी पीएम ने ट्विट कर दी है। पीएम ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि कोरना के खिलाफ दोनों देश पूरी ताकत के साथ मिलकर जंग लड़ेंगे।

अमेरिका में अब तक 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

बतादें कि इस समय अमेरिका कोरोना महामारी से जुझ रहा है। और वहां 24 घंटे के अंदर 1,480  लोगों की मौत हुई है। अगर आधिकारीक आकड़ो को देखे तो अब तक अमेरिका में 7,844 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 290,692 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम एकअदृश्य दुश्मन के खिलाफ जंग लड़ रहे है। उन्होंने इस दौरान लोगों से कहा कि वे अपने घर पर बने कपड़े के मास्क का उपयोग करें और चिकित्साकर्मियों के लिए मेडिकल मास्क को उपलब्ध कराने दें। 

भारत दुनिया में दवाओं का बड़ा निर्यातक 

अमेरिका ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए ह्वाइट हाउस टास्क फोर्स का गठन किया है। इस टास्क फोर्स के कई सदस्यों ने यह संभावना जताई है कि अमेरिका में यह महामारी अगले 10 दिनों में अपने चरम पर होगी। इस महामारी के बाद दुनिया की निगाहें अब भारत की ओर टिकी हुई हैं। भारत दुनिया में दवाओं का बड़ा निर्यातक है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि भारत अपनी दवाओं और अमेरिका अपनी मेडिकल उपकरणों को साथ में इस्तेमाल करे तो इस महामारी से जीत जा सकता है।