सार
भारत इस वक्त दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Indian Economy) है। जिस तरह से भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, वह जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी।
Indian Economy. अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तब हम 10वें पायदान पर थे लेकिन अब हम पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। जल्द ही भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सरकार, देश के युवा, देश के उद्योगपति, किसान सभी मिलकर भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं।
क्या कहती है आईएमएफ की विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा हाल ही में विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। जिसमें यह कहा गया है कि इस वक्त भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के अनुसार वैश्विक विकास धीमा होने के बावजूद भारत आज दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह स्थिति 2013-14 से बिलकुल विपरीत है। उस वक्त भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांच सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था में गिनी जाती थी लेकिन अब यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है।
भारत सरकार के प्रयासों से अर्थव्यवस्था में बदलाव
भारतीय अर्थव्यवस्था में हुआ यह बदलाव भारत सरकार के कई प्रयासों का नतीजा है। सरकार ने कई सुधार किए हैं। इनमें विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा बनाने के लिए पूंजीगत व्यय में बढ़ोतरी, जीएसटी का क्रियान्वयन, पीएलआई जैसी योजनाओं के माध्यम से निर्यात और विनिर्माण को बढ़ावा दिया गया है। इन सुधारों की बदौलत ही व्यापार करने में आसानी, श्रम कानूनों में सुधार, नवीकरणीय उर्जा क्षमता का विकास, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में सुधार शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन जैसी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम आदमी का जीवन आसान बनाया गया है।
अमेरिकी अर्थव्यवस्था है टॉप पर
दुनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की बात करें तो अमेरिका नंबर 1 पर है। दूसरे नंबर पर चीन, तीसरे नंबर पर जापान, चौथे नंबर पर जर्मनी, पांचवें नंबर पर भारत और छठें नंबर पर इंग्लैंड है। फ्रांस सातवें पोजीशन पर, इटली 8वें, कनाडा 9वें और ब्राजील 10वें स्थान पर है। 2013-14 के दौरान भारत की अर्थवयवस्था 112.34 लाख करोड़ रुपए की थी, वहीं 2022-23 में यह बढ़कर 273.08 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें