America India Defence Partnership: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका के युद्ध सचिव पीट हेगसेथ ने शुक्रवार को मलेशिया के कुआलालंपुर में एक अहम रक्षा समझौते पर दस्तखत किया। दोनों देशों ने 10 साल की नई रक्षा साझेदारी की रूपरेखा तैयार की है।
America India Defence Partnership: भारत और अमेरिका ने रक्षा क्षेत्र में अगले 10 सालों के लिए सहयोग बढ़ाने वाला एक अहम समझौता किया है। यह समझौता मलेशिया के कुआलालंपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के बीच बैठक के दौरान हुआ।
"तकनीकी सहयोग को और बढ़ाने पर काम करेंगे"
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने एक्स पर बताया कि उन्होंने भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और दोनों देशों ने रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए। हेगसेथ ने कहा कि यह समझौता भारत और अमेरिका की रक्षा साझेदारी को और मजबूत करेगा। उन्होंने इसे क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा की आधारशिला बताया। हेगसेथ ने कहा कि अब दोनों देश आपसी समन्वय, जानकारी साझा करने और तकनीकी सहयोग को और बढ़ाने पर काम करेंगे।
क्या बोले राजनाथ सिंह?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुआलालंपुर में उनकी अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के साथ अहम बैठक हुई। इस दौरान दोनों देशों ने 10 साल के भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए। राजनाथ सिंह ने कहा कि यह समझौता भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग के एक नए युग की शुरुआत करेगा। इससे दोनों देशों के रक्षा संबंधों को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह समझौता भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेगा और आने वाले दशक में रक्षा क्षेत्र में कई नए अवसर खोलेगा। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका की यह साझेदारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित, स्वतंत्र और स्थिर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगी।
