सार

भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर आतंकी कैंप तबाह कर दिए। इन्हीं कैंपों का इस्तेमाल आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए किया जाता है।

श्रीनगर. भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर आतंकी कैंप तबाह कर दिए। इन्हीं कैंपों का इस्तेमाल आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए किया जाता है।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, ये आतंकी कैंपों तंगधार सेक्टर के विपरीत स्थित हैं। भारतीय सेना ने आतंकी कैंपों को तोपों से निशाना बनाया। सूत्रों के मुताबिक, नीलम वैली में चार आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, यहां 4-5 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। कई जख्मी है। 


सेना ने सीजफायर उल्लंघन पर की जवाबी कार्रवाई
लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान की तरफ लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सीजफायर तोड़ा। जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं। पाक की तरफ से हुई फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हो गई है। बौखलाई पाकिस्तान की सेना तंगधार, नौगाम और कुपवाड़ा में लगातार फायरिंग कर रही है। इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। दोनों देश की सेनाओं की तरफ से मोर्टार शेल का इस्तेमाल किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत की कार्रवाई में पाक अधिकृत कश्मीर में भारी नुकसान हुआ है।