सार
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर 15 आतंकियों को मार गिराने का दावा फर्जी निकला है। सेना के सूत्रों ने कहा है कि LOC के इस पार दो ऑपरेशन में पिछले दिनों 9 आतंकी मारे गए थे।
नई दिल्ली। Indian Aerospace Defence News ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट शेयर कर दावा किया कि भारतीय सेना ने PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में घुसकर 15 PAFF आतंकियों को मार दिया है। यह कार्रवाई 16 और 24 जून को की गई। सेना के सूत्रों ने इस दावे को फर्जी बताया है। 16 और 23 जून को भारतीय सेना द्वारा LOC के इस पार भारतीय इलाके में चलाए गए दो ऑपरेशन में 9 आतंकियों को मारा गया था।
सेना के सूत्रों ने वायरल हो रहे IADN की ट्विटर पोस्ट को फेक बताया है। कहा- POK में घुसने वाली बात फर्जी है। हमने अपने यहां दो ऑपरेशन चलाए थे। इस दौरान हमें आतंकी बॉर्डर क्रॉस करते हुए दिखे। हमने दोनों ऑपरेशन में LOC पार कर आने वाले 9 आतंकियों को मार दिया था।
ऑपरेशन काला जंगल में मारे गए थे चार आंतकी
सेना ने 22-23 जून की रात को एलओसी के माछल सेक्टर के काला जंगल इलाके में पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की मूवमेंट का पता लगाया था। आतंकी LOC पार कर भारतीय इलाके में घुसपैठ करने वाले थे। इसके बाद सेना की एक टीम को भेजा गया था। सेना के जवान एलओसी के इस पार आतंकियों के घुसपैठ के रास्ते में घात लगाकर बैठ गए थे। अहले सुबह करीब 4:30 बजे आतंकियों ने LOC पार किया और भारत में कदम रखा। आतंकियों के फायरिंग रेज में आते ही पहले से घात लगाए भारतीय जवानों ने उनपर हमला कर दिया। कुछ देर तक भयानक गोलीबारी हुई, इसमें चारों आतंकी मारे गए थे। सेना को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था। आतंकियों के पास से 9 एके राइफलें, तीन पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 228 गोलियां, 55 पैकेट ड्रग्स और अन्य सामान बरामद किए गए थे।
कुपवाड़ा सेक्टर में मारे गए थे पांच आतंकी
15 जून 2023 को जम्मू-कश्मीर पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि जुमागुंड नार के पास सीमा पार से घुसपैठ होने वाली है। इसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 15-16 जून की रात संयु्क्त ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान कई टीमें घुसपैठ के रास्ते पर घात लगाकर बैठ गईं थी।
16 जून को आधी रात के करीब घात लगाए सेना के जवानों ने देखा कि हथियारों से लैस पांच आतंकी LOC पार कर रहे हैं। आतंकी जैसे ही LOC पार कर फायरिंग रेंज में आए जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में सभी पांचों आतंकी मारे गए थे। सेना और पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुआ था। आतंकियों के पास से पांच एके सीरीज की राइफलें, चौदह ग्रेनेड, पांच सौ गोलियां, नाइट विजन चश्में और अन्य सामान बरामद किए गए थे।