Facts: इन देशों में भारतीय लाइसेंस से चला सकते हैं गाड़ी!
भारतीय लाइसेंस विदेश में भी मान्य है! जानें किन 25 देशों में आप बिना आईडीपी के गाड़ी चला सकते हैं और कितने दिनों तक.

भारतीय लाइसेंस से आप बिना किसी परेशानी के विदेश में भी गाड़ी चला सकते हैं. लेकिन इसके कुछ नियम हैं. आमतौर पर विदेश में गाड़ी चलाने के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (आईडीपी) ज़रूरी होता है. इस परमिट से आप दुनिया के 150 से ज़्यादा देशों में गाड़ी चला सकते हैं. लेकिन आईडीपी के बिना भी 25 देशों में भारतीय लाइसेंस मान्य है. हालांकि, इस लाइसेंस की वैलिडिटी कुछ ही दिनों की होती है.
अमेरिका और यूके जैसे देशों में भारतीय लाइसेंस एक साल तक मान्य होता है. अमेरिका में लाइसेंस अंग्रेज़ी में होना चाहिए, लेकिन ब्रिटेन में ऐसा कोई नियम नहीं है. ऑस्ट्रेलिया, यूके, न्यूज़ीलैंड, स्विट्ज़रलैंड, दक्षिण अफ़्रीका, स्वीडन और सिंगापुर में भी भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस एक साल तक मान्य है. मलेशिया और कनाडा में भारतीय लाइसेंस तीन महीने तक मान्य है. जर्मनी और स्पेन में लाइसेंस 6 महीने तक मान्य रहता है.
आईडीपी ज़रूरी वाले देश
इन देशों में इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट ज़रूरी है:
इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, फ़्रांस, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ब्राज़ील, रूस में गाड़ी चलाने के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट होना ज़रूरी है.
आईडीपी क्या है? इसे कैसे पाएं?
इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (आईडीपी) भारत में आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) द्वारा जारी किया जाता है. यह 150 देशों में मान्य है. आईडीपी पाने के लिए आपके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वीज़ा, लेटेस्ट फ़ोटो और एप्लीकेशन फ़ॉर्म होना चाहिए, साथ ही फ़ीस भी भरनी होगी.
ये बातें ज़रूर जान लें:
अगर आप विदेश में ड्राइविंग करना चाहते हैं, तो उस देश के नियम ज़रूर जान लें. आईडीपी के बिना ड्राइविंग की अनुमति देने वाले देशों में भी स्थानीय नियमों की जानकारी होनी चाहिए. ट्रैफ़िक नियम, सीटबेल्ट, हेलमेट, अधिकतम गति सीमा का पालन करना ज़रूरी है. कुछ देशों में दाईं ओर ड्राइविंग होती है. इसलिए पहले ट्रेनिंग ले लें.
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

