सार
लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने नए साल की शुभकामनाओं के लिए यूनिक तरह की प्लानिंग की और अंजाम दिया। इस बार भारतीय उच्चायोग ने भारत की अलग-अलग भाषाओं में शुभकामनाएं दी हैं।
Happy New Year 2024. ब्रिटेन के भारतीय उच्चायोग ने नए साल के लिए शानदार प्लानिंग की और नए अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए भारतीय उच्चायोग अलग-अलग भाषाओं में नए साल की शुभकामनाएं दी, जो लोगों के दिलों को छू रहा है। लंदन के भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। उच्चायोग के अधिकारी विक्रम डोरास्वामी ने वीडियो मैसेज के माध्यम से नए साल की शुभकामनाएं दी और साथी अधिकारियों ने उन्हें फॉलो किया।
पिछले साल हुई थी प्लानिंग
भारतीय उच्चायोग के अधिकारी ने बताया कि पिछले साल ही हमारे साथियों ने भारतीय भाषाओं की समृद्ध संस्कृति दर्शाने की योजना बनाई। यही वजह है कि हमने अपनी-अपनी मातृभाषा में नए साल की शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं। भारतीय मिशन ने 2024 के लिए अलग तरह की योजना बनाई है। डोरास्वामी ने कहा कि हम अलग-अलग मातृभाषा में नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं, ताकि हमारी समृद्ध विरासत और संस्कृति की जानकारी मिल सके।
वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय मिशन के अधिकारी अपनी मातृभाषा में हैप्पी न्यू ईयर बोल रह हैं। हर अधिकारी को अलग-अलग भाषा असाइन की गई थी और सभी ने इसका पालन किया। डोरास्वामी ने असमिया भाषा में नए साल की शुभकामना देकर इसकी शुरूआत की। अनेकता में एकता की भावना से लबरेज इस वीडियो मैसेज को खूब सराहना मिल रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया गया है, जिसे बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। भारतीयों के अलावा अन्य लोग भी इस प्लानिंग की जमकर सराहनाा कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लव इट, जय हिंद।
यह भी पढ़ें
न्यू ईयर पर बेंगलुरू के फीनिक्स मॉल को झटका, 15 जनवरी तक बंद रखने का दिया आदेश