Krishangi Meshram: भारतीय मूल की कृषांगी मेश्राम ने 21 साल की उम्र में इंग्लैंड और वेल्स की सबसे कम उम्र की सॉलिसिटर बनकर इतिहास रच दिया। कृषांगी ने 15 साल की उम्र में कानून की पढ़ाई शुरू की और तीन साल में ऑनर्स डिग्री प्रथम श्रेणी में पूरी की।
Krishangi Meshram: भारतीय मूल की कृषांगी मेश्राम ने केवल 21 साल की उम्र में इंग्लैंड और वेल्स की सबसे कम उम्र की सॉलिसिटर बनने का रिकॉर्ड बनाया है। कृषांगी पश्चिम बंगाल में जन्मी और वहां से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। अब वह संयुक्त अरब अमीरात में रहती हैं। उन्होंने मात्र 15 साल की उम्र में मिल्टन कीन्स स्थित ओपन यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई शुरू की थी। इसके तीन साल बाद में उन्होंने कानून में ऑनर्स की डिग्री प्रथम श्रेणी में पूरी की।
15 साल की उम्र में शुरू की ओपन यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई
कृषांगी मेश्राम ने कहा, "मैं ओपन यूनिवर्सिटी की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इतनी कम उम्र में कानून की पढ़ाई करने का मौका दिया। इस दौरान मैंने अपने कानूनी करियर की मजबूत नींव तैयार की और कानून के प्रति गहरा और जुनून भी मिला।" हाल ही में ओपन यूनिवर्सिटी ने एक फीचर प्रकाशित किया है, जिसका शीर्षक है 'लॉ ग्रेजुएट कृशांगी ने एक बार फिर रचा इतिहास', जिसमें कृषांगी मेश्राम की मेहनत और उनकी सक्सेस के बारे में बताया गया है।
पश्चिम बंगाल में जन्मी थी कृषांगी मेश्राम
कृषांगी मेश्राम का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ और वह इस्कॉन मायापुर समुदाय में पली-बढ़ीं। उन्होंने मात्र 15 साल की उम्र में मायापुर के एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल से अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने ओपन यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई शुरू की और केवल तीन साल में अपनी डिग्री पूरी कर ली। 18 साल की उम्र में उन्होंने लॉ में प्रथम श्रेणी ऑनर्स के साथ स्नातक की उपाधि हासिल की और ओपन यूनिवर्सिटी की अब तक की सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट बनीं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में दो स्कूल और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी,पेरेंट्स से बच्चों को तुरंत घर ले जाने की अपील
अंतरराष्ट्रीय लॉ फर्म में मिली नौकरी
साल 2022 में उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय लॉ फर्म में नौकरी मिली। इसके अलावा, उन्होंने हार्वर्ड ऑनलाइन में वैश्विक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और सिंगापुर में काम करके पेशेवर अनुभव भी हासिल किया। वर्तमान में कृषांगी मेश्राम यूके और यूएई में कानूनी अवसरों की तलाश कर रही हैं। उनका कानूनी काम मुख्य रूप से निजी ग्राहक सेवाओं, वसीयत और प्रोबेट, एआई से जुड़े मामलों और फिटनेट जैसे क्षेत्रों में केंद्रित है।
