सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंचे हुए थे।  उन्होंने रिजर्व बैंक को 90 साल की सेवा पूरी करने पर बधाई दी।

RBI के 90 साल पूरे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंचे हुए थे। इस मौके पर उन्होंने रिजर्व बैंक को 90 साल की सेवा पूरी करने पर बधाई देते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक आज एक ऐतिहासिक चरण में प्रवेश कर गया है। उन्होंने कहा कि आरबीआई दुनिया में अपनी व्यावसायिकता और प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। पिछले दशक में उनकी सरकार और आरबीआई द्वारा किए गए प्रयासों के कारण बैंकिंग क्षेत्र लाभदायक हो गया है और लोन लेने में बढ़ोतरी हो रही है। 

उन्होंने कहा कि 2014 में जब मैं आरबीआई के 80 साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल हुआ, तो स्थिति बहुत अलग थी। भारत का संपूर्ण बैंकिंग क्षेत्र समस्याओं एवं चुनौतियों से जूझ रहा था। भारत की बैंकिंग प्रणाली की स्थिरता और भविष्य को लेकर हर कोई सशंकित था।

 

 

भारतीय रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा कि हालांकि, बीते 10 सालों में भारत ने बैंकिंग के क्षेत्र में बहुत परिवर्तन देखे है। ये भारतीय बैंकिंग क्षेत्र का परिवर्तन एक केस स्टडी है। आज भारत की बैंकिंग प्रणाली को दुनिया में एक मजबूत और टिकाऊ बैंकिंग प्रणाली के रूप में देखा जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि यह बदलाव इसलिए आया क्योंकि उनकी सरकार की नीतियां स्पष्ट हैं। हमारी नीतियों में ईमानदारी और प्रतिबद्धता झलकती है।

प्रधानमंत्री ने RBI के कामों को सराहा

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत की GDP पैसे और राजकोषीय नीतियों पर निर्भर है। उन्होंने कहा सरकार ने PSU बैंकों को पुनर्जीवित करने के लिए उनमें 3.5 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डाली है। बैंकों में NPA 2018 में 11.25 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर से सितंबर 2023 में 3 प्रतिशत से भी कम हो गया है। ये सारी चीजें इस बात का प्रमाण है कि भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में अद्भूत बदलाव देखने को मिले हैं। उन्होंने भारत में लोन लेना भी आसान हो गया है। इसके अलावा UPI विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त मंच बन गया है। RBI केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा पर भी काम कर रहा है, पीएम मोदी ने कहा कि RBI ने इन सभी उपलब्धियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल को लगा झटका, ED ने नहीं मांगी रिमांड, कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत दी