सार

पीएम मोदी ने संसद में अपने भाषण के दौरान कहा कि देश के लोग जिस भारत की कल्पना करते हैं उसमें किसानों के लिए काम करने वाले ड्रोन होंगे, ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर होंगे और कृत्रिम बुद्धिमत्ता की दुनिया में नई प्रगति होगी।

पीएम मोदी 3.0। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार (7 फरवरी) को संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए, "विकसित भारत" (विकसित भारत) पर अपनी बात कही। उन्हें पूरी तरह से उम्मीद है कि देश की जनता उन्हें अगले पांच वर्षों तक नेतृत्व करने का मौका देगी। इस पर उन्होंने कहा "हमारा तीसरा कार्यकाल ज्यादा दूर नहीं है।  हम प्रगति को धीमा नहीं करेंगे। कुछ लोग इसे मोदी 3.0 कहते हैं। मोदी 3.0 विकसित भारत की नींव को मजबूत करेगा।" इस दौरान पीएम मोदी ने 'मोदी 3.0' सरकार का ब्लूप्रिंट बताते हुए बुलेट ट्रेन, AI,मेगा टूरिज्म इंडस्ट्री को भारत जैसी गारंटी भी दी।  

पीएम मोदी ने संसद में अपने भाषण के दौरान कहा कि देश के लोग जिस भारत की कल्पना करते हैं उसमें किसानों के लिए काम करने वाले ड्रोन होंगे, ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर होंगे, एक परिवर्तित सार्वजनिक परिवहन प्रणाली होगी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता की दुनिया में नई प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर होंगे। आज देश लाखों-करोड़ों लोगों की ऊर्जा जरूरतों के लिए आयात करता है। हम ऐसे आयात पर अपनी निर्भरता कम करेंगे।

मोदी की 5 सालों मे देश को विकसित भारत बनाने की बात

पीएम मोदी ने विकसित भारत की कल्पना करते हुए कहा कि आने वाले वक्त में लोग घरों पर बिजली पैदा कर सकेंगे और बेच भी पाएंगे। देश के युवा स्टार्टअप की संख्या लाखों तक पहुंचेंगे। टियर-2 और 3 शहरों को वहां से उभर रहे स्टार्टअप से नई पहचान मिलेगी। आपको बता दें कि मोदी ने संसद में कुल 99 मिनट का भाषण दिया। 

इस दौरान उन्होंने अपने संभावित तीसरे कार्यकाल का ब्लू प्रिंट भी दिया, जिसके आधार पर उन्होंने आने वाले 5 सालों मे देश को विकसित भारत बनाने की बात की। उन्होंने कहा कि मेरी गारंटी है गरीबों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता रहेगा, दवाइयों पर 80 फीसदी छूट मिलती रहेगी, किसान सम्मान निधि जारी रहेगी, पक्का मकान योजना जारी रहेगी, नल से जल योजना जारी रहेगी, शौचालय बनते रहेंगे।  

ये भी पढ़ें: PM Modi On Congress: पीएम मोदी ने संसद में कांग्रेस को घेरा, कहा-'हमारा टैक्स मनी वैक्सीन कहना जरूरी है क्या?