Indian Railways ने सर्दी के मौसम में पड़ने वाले घने कोहरे को देखते हुए 8 ट्रेनों को 1 दिसंबर से 3 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है। पूरी लिस्ट में देखें किन ट्रेनों को इस दौरान नहीं चलाने का फैसला लिया गया है।

Cancelled Trains List: क्या आप दिसंबर से लेकर मार्च तक ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है। इंडियन रेलवे ने 1 दिसंबर से 3 मार्च तक के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ऐसे में आपको इनकी जगह दूसरी ट्रेन का टिकट लेना होगा।

क्यों रद्द हुई ट्रेनें?

भारतीय रेलवे ने आने वाले सर्दी के मौसम में छाने वाले घने कोहरे को देखते हुए एहतियात के रूप में 8 ट्रेनों को रद्द किया है। हर साल सर्दी के दिनों में ट्रेनों को कोहरे से होने वाली परेशानी के चलते रद्द करना पड़ता है। रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किए जाने से उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रेल यात्री प्रभावित होंगे।

भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द

क्रम सं.ट्रेन नंबरकहां से कहां तकरद्द होने की अवधि
112210काठगोदाम से कानपुर सेंट्रल8 दिसंबर से 23 फरवरी तक
212209कानपुर सेंट्रल से काठगोदाम9 दिसंबर से 24 फरवरी तक
312873हटिया से आनंद विहार1 दिसंबर से 26 फरवरी तक
412874आनंद विहार से हटिया2 दिसंबर से 27 फरवरी तक
522857सांतरागाछी से आनंद विहार1 दिसंबर से 2 मार्च तक
622858आनंद विहार से सांतरागाछी2 दिसंबर से 3 मार्च तक
712595गोरखपुर से आनंद विहार1 दिसंबर से 12 फरवरी तक
812596आनंद विहार से गोरखपुर2 दिसंबर से 13 फरवरी तक

यह भी पढ़ें- Bank Holiday on Diwali 2025: आपके शहर में कब मिलेगी दिवाली की छुट्टी? देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट

ट्रेन रद्द होने पर क्या करें?

अगर आपने रद्द हुई ट्रेन से यात्रा करने की योजना बनाई थी तो आपको इसमें बदलाव करना होगा। अपने रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेनों के बारे में जानकारी जुटाएं। इसके लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/q?pt=MainMenu&subOpt=spotTrain&e...%20jk पर जा सकते हैं। इससे आपको वैकल्पिक ट्रेन चुनने और टिकट खरीदने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- दिवाली पर सफर से पहले सावधान! रेलवे ने जारी किया बड़ा अपडेट, ये 6 चीजें ट्रेन में ले जाना सख्त मना