सार
बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने कोरिया ओपन 2023 में सबसे तेज बैडमिंटन स्मैश का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने मलेशियाई खिलाड़ी टैन बून हेओंग द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा।
सियोल। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने दक्षिण कोरिया में चल रहे कोरिया ओपन 2023 (Korea Open 2023) में सबसे तेज बैडमिंटन स्मैश का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
सात्विकसाईराज ने मई 2013 में मलेशियाई खिलाड़ी टैन बून हेओंग द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा। हेओंग ने अपने स्मैश से 493km/h की गति पैदा हुई थी। सात्विकसाईराज ने 72 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे निकलकर रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 565 किमी प्रति घंटे की रिकॉर्ड तोड़ स्पीड दर्ज की।
सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी ने थाईलैंड के सुपाक जोमकोह और किटिनुपोंग केड्रेन हराया
सात्विकसाईराज ने यह रिकॉर्ड थाईलैंड के खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते वक्त बनाई। सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष युगल टीम का मुकाबला थाईलैंड के सुपाक जोमकोह और किटिनुपोंग केड्रेन के बीच हुआ। भारतीय पुरुष युगल टीम ने 21-16, 21-14 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय टीम प्री-क्वार्टर फाइनल के करीब पहुंच गई है।
मंगलवार को प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। भारत से केवल सात्विक और चिराग ही जीतने में सफल रहे। पुरुष युगल की अन्य टीम ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन को चोट के कारण अपना मैच छोड़ना पड़ा। शाश्वत दलाल और हर्षित अग्रवाल क्वालिफिकेशन के लिए आगे नहीं बढ़े। पीवी सिंधु, एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत सहित भारत के टॉप सिंगल प्लेयर बुधवार को अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे।