सार

मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग और सर्विस सेक्टर में इकोनॉमी ग्रोथ सबसे अधिक रही जिसकी वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था ने तेजी से बढ़त बनाया।

Indian Economy Growth: भारत की इकोनॉकी इस वित्तीय वर्ष की सितंबर तिमाही में 7.6 प्रतिशत बढ़ी है। मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग और सर्विस सेक्टर में इकोनॉमी ग्रोथ सबसे अधिक रही जिसकी वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था ने तेजी से बढ़त बनाया। गुरुवार को सरकार ने आंकड़े जारी किए। भारत की अर्थव्यवस्था में ग्रोथ पर पीएम मोदी ने खुशी जताते हुए बधाई दी है।

 

 

क्या कहा पीएम मोदी ने?

चालू वित्तीय वर्ष की सितंबर तिमाही रिपोर्ट आने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि दूसरी तिमाही के लिए जीडीपी की वृद्धि,भारतीय अर्थव्यवस्था की लचीलापन और ताकत को दर्शाती है क्योंकि यह ऐसे समय पर बढ़ोत्तरी है जब पूरी दुनिया एक कठिन दौर से गुजर रही। हम अधिक अवसर पैदा करने, गरीबी का तेजी से उन्मूलन करने और अपने लोगों के लिए 'जीवनयापन में आसानी' में सुधार लाने के लिए तेज गति से विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

GDP में 6.2 प्रतिशत वृद्धि

2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहा क्योंकि चीन ने जुलाई-सितंबर 2023 में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार, कृषि क्षेत्र की जीवीए वृद्धि सितंबर 2023 तिमाही में घटकर 1.2 प्रतिशत रह गई जो एक साल पहले 2.5 प्रतिशत थी। वित्तीय, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेस के जीवीए में विस्तार 6 प्रतिशत था जो एक साल पहले की तिमाही में 7.1 प्रतिशत से कम था। वहीं, मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में जीवीए में 13.9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई जबकि एक साल पहले की अवधि में इसमें 3.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी। आंकड़ों के अनुसार, 'खनन और उत्खनन' में उत्पादन (जीवीए) दूसरी तिमाही में बढ़कर 10 प्रतिशत हो गया।

यह भी पढ़ें:

एयरफोर्स के लिए 97 नए तेजस लड़ाकू विमान की होगी खरीदी, आर्मी को मिलेंगे 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर्स