किस राज्य में है भारत का सबसे लंबा नाम वाला रेलवे स्टेशन? नाम में हैं 57 अक्षर
भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। भारत में ही 7,335 रेलवे स्टेशन हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे लंबा नाम वाला रेलवे स्टेशन तमिलनाडु में है?
- FB
- TW
- Linkdin
हम सभी ने कभी न कभी ट्रेन में यात्रा जरूर की होगी। भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है।
भारत में 68,000 किलोमीटर से ज़्यादा लंबी रेलवे लाइन हैं। इसमें 45,000 किलोमीटर से ज़्यादा विद्युतीकृत रेलवे नेटवर्क शामिल है।
इतना ही नहीं, दुनिया में सरकारी तौर पर संचालित होने वाला एकमात्र रेलवे भारतीय रेलवे ही है। आरामदायक यात्रा, कम टिकट कीमत जैसे कई कारणों से हर दिन लाखों यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं।
भारतीय रेलवे के पास यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त 4 विश्व धरोहर स्थल हैं। ये हैं दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई, नीलगिरि माउंटेन रेलवे और कालका शिमला रेलवे।
भारतीय रेलवे 5 शाही ट्रेनें चलाता है - रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स, पैलेस ऑन व्हील्स, द गोल्डन चैरियट, द महाराजा एक्सप्रेस और द डेक्कन ओडिसी। इनमें से पैलेस ऑन व्हील्स सबसे पुरानी लग्जरी ट्रेन है। पर, इन ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों के मुकाबले कई गुना ज़्यादा होता है, इसलिए हर कोई इन शाही ट्रेनों में सफ़र नहीं कर सकता।
भारत में रेलवे में लगभग 14 लाख लोग काम करते हैं। इस सीधी नौकरी के अलावा, रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सामान और सेवाओं की बिक्री से भी कई लोगों को रोज़गार मिलता है, यानी रेलवे लाखों लोगों की ज़िंदगी का सहारा है।
रेलवे सेवाएं देने वाले ई-कैटरिंग और रेलवे ऐप्स भी रोज़गार पैदा कर रहे हैं। इस तरह भारतीय रेलवे के बारे में कई रोचक तथ्य हैं। आइए, एक और दिलचस्प जानकारी पर नज़र डालते हैं।
भारत में कुल 7,335 रेलवे स्टेशन हैं। इन रेलवे स्टेशनों में, 'पुरची तलैवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन' की एक ख़ास बात है। दरअसल, भारत का सबसे लंबा नाम वाला रेलवे स्टेशन तमिलनाडु में है, यह बात बहुत कम लोग जानते हैं।
जी हाँ। पहले मद्रास सेंट्रल और फिर चेन्नई सेंट्रल के नाम से जाने जाने वाले इस रेलवे स्टेशन का नाम 2019 में बदल दिया गया था। इसके बाद से, इस रेलवे स्टेशन को पुरची तलैवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है।
एडप्पादी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक सरकार के अनुरोध को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद, चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
दक्षिण रेलवे ने पुरची तलैवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन रेलवे स्टेशन के बारे में कुछ रोचक जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि चेन्नई का यह रेलवे स्टेशन भारत का सबसे लंबा नाम वाला रेलवे स्टेशन है। इसमें कुल 57 अक्षर हैं, जिसके कारण इसे सबसे लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन का ख़िताब मिला है।
क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे लंबा नाम वाला रेलवे स्टेशन किस देश में है? यूरोपीय देश वेल्स में एक रेलवे स्टेशन है जिसका नाम बहुत लंबा है।
उसका नाम है - Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwlllantysiliogogogoch. 58 अक्षरों वाले इस रेलवे स्टेशन का नाम न सिर्फ़ सबसे लंबा स्टेशन नाम है, बल्कि यह यूरोप ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे लंबे नाम वाली जगह भी है।