सार
प्रेसिडेंट बिडेन की जनवरी में भारत यात्रा तय नहीं होने की वजह से प्रस्तावित क्वाड देशों की समिट भी कैंसिल मानी जा रही है।
India's Republic Day Parade Chief Guest: भारतीय गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का बतौर चीफ गेस्ट आना लगभग कैंसिल है। प्रेसिडेंट बिडेन को भारत सरकार की ओर से इनविटेशन भेजा गया था लेकिन उनके भारत यात्रा का कोई प्रोग्राम तय नहीं हो सका है। प्रेसिडेंट बिडेन की जनवरी में भारत यात्रा तय नहीं होने की वजह से प्रस्तावित क्वाड देशों की समिट भी कैंसिल मानी जा रही है।
सितंबर में ही पीएम मोदी ने किया था आमंत्रित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बिडेन को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। सितंबर में भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने पीएम मोदी द्वारा दिए गए आमंत्रण के बारे में बताया गया था। हालांकि, भारत सरकार ने इस आमंत्रण को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया था।
क्वाड समिट भी कैंसिल
अगले महीने क्वाड देशों का शिखर सम्मेलन होना प्रस्तावित था। लेकिन भारत में होने वाला क्वाड शिखर सम्मेलन जनवरी में भारत में नहीं हो रहा है। इस बार प्रस्तावित क्वाड शिखर सम्मेलन के कैंसिल होने की वजह यह है कि भारत द्वारा प्रस्तावित डेट से अधिकतर सदस्य देश सहमत नहीं हैं। सूत्रों की मानें तो अब इसे 2024 में किसी अन्य डेट पर आयोजित करने का प्रस्ताव है। हालांकि, ऐसी उम्मीद थी कि अगर बिडेन ने भारत का निमंत्रण स्वीकार कर लिया तो क्वाड शिखर सम्मेलन 27 जनवरी के आसपास होगा।
क्या है क्वाड?
क्वाड या चतुर्भुज गठबंधन में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। पिछला क्वाड शिखर सम्मेलन 20 मई को जी7 शिखर सम्मेलन के मौके पर हिरोशिमा में हुआ था। क्वाड शिखर सम्मेलन मूल रूप से 24 मई को सिडनी में होने वाला था। लेकिन राष्ट्रपति बिडेन द्वारा अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा स्थगित करने के बाद इसे हिरोशिमा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें: