- Home
- National News
- पाकिस्तान से तनाव के बीच कैसे बढाएगा इंडियन नेवी में INS अर्नाला की एंट्री...जानें इसकी खासियतें
पाकिस्तान से तनाव के बीच कैसे बढाएगा इंडियन नेवी में INS अर्नाला की एंट्री...जानें इसकी खासियतें
INS अर्नाला की भारतीय नौसेना में एंट्री ऐसे वक्त पर हुई है जब पाकिस्तान से तनाव बढ़ता जा रहा है। ये जहाज समुद्र में दुश्मनों के हर कदम पर नजर रखेगा। क्या अब होगा समुद्री युद्ध का नया अध्याय?

पाकिस्तान से तनाव के बीच नौसेना को नई ताकत
भारतीय नौसेना ने ऐसे समय में INS अर्नाला को अपनी सेवा में शामिल किया है जब पाकिस्तान से तनाव चरम पर है, युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में समुद्र के रास्ते घुसपैठ और निगरानी बढ़ने की आशंका जताई थी।
INS अर्नाला: स्वदेशी तकनीक से बना भारत का पहला ASW SWC
'INS अर्नाला' भारत का पहला एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (ASW-SWC) है, जिसे कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से तैयार किया है। इस युद्धपोत को 8 मई 2025 को एलएंडटी शिपयार्ड, कट्टुपल्ली में भारतीय नौसेना को सौंपा गया।
समुद्र के नीचे दुश्मन का अब कोई राज़ नहीं बचेगा
77 मीटर लंबा और अत्याधुनिक तकनीकों से लैस INS अर्नाला, डीजल इंजन-वॉटरजेट संयोजन द्वारा संचालित है। यह जहाज न केवल पनडुब्बियों की पहचान कर सकता है बल्कि उन्हें ट्रैक कर नष्ट करने की भी क्षमता रखता है। पाकिस्तान की ओर से समुद्री सीमा में घुसपैठ की किसी भी कोशिश को यह जहाज नाकाम कर सकता है।
उथले पानी में माइन बिछाने और निगरानी की पूरी क्षमता
INS अर्नाला तटीय जल में निगरानी, खोज एवं बचाव ऑपरेशनों, और कम तीव्रता वाले समुद्री अभियानों (LIMO) के लिए बेहद उपयोगी है। इसकी सबसे अहम विशेषता यह है कि यह उथले पानी में भी एंटी-सबमरीन ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है — ठीक वहीं, जहाँ पाकिस्तानी पनडुब्बियाँ अकसर एक्टिव पाई जाती हैं।
आत्मनिर्भर भारत की बड़ी छलांग, 80% से ज्यादा स्वदेशी सामग्री
इस युद्धपोत में 80% से अधिक सामग्री देश में निर्मित है। यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में मील का पत्थर है। जीआरएसई और एलएंडटी के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत यह युद्धपोत तैयार किया गया है।
पाकिस्तान के लिए चेतावनी: अब समुद्र से भी आएगा जवाब
INS अर्नाला की तैनाती भारतीय नौसेना की क्षमताओं को कई गुना बढ़ा देगी। यह केवल एक युद्धपोत नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए एक सख्त चेतावनी है कि अब भारत समंदर में भी किसी भी घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

