सार
8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस(International Women's Day)। महिलाओं के शक्ति और विजन के बारे में दुनिया को अवगत कराता दिन। He यानी पुरुष के आगे जब 'S' लगा है, तो वो she यानी महिला हो जाता है। यह 'S' श्रेष्ठता(superiority) का प्रतीक है। भाजपा सांसद पूनम महाजन ने एक बार लोकसभा में अपने पिता दिवंगत प्रमोद महाजन की इसी He और She को लेकर कही गई दिलचस्प बात बयां की थी। महिला दिवस पर सुनते हैं, वो यादगार वीडियो...
न्यूज डेस्क.8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस(International Women's Day)। महिलाओं के शक्ति और विजन के बारे में दुनिया को अवगत कराता दिन। He यानी पुरुष के आगे जब 'S' लगा है, तो वो she यानी महिला हो जाता है। यह 'S' श्रेष्ठता(superiority) का प्रतीक है। भाजपा सांसद पूनम महाजन(Poonam Mahajan) ने एक बार लोकसभा में अपने पिता दिवंगत प्रमोद महाजन की इसी He और She को लेकर कही गई दिलचस्प बात बयां की थी। यह किस्सा 25 जुलाई, 2019 का है, जब पूनम महाजन ने लोकसभा की कार्रवाई के दौरान महिला शक्ति(women power) के बार में यह किस्सा सुनाया था। महिला दिवस पर सुनते हैं, वो यादगार वीडियो...
Poonam mahajan narrates a very interesting chat about women power: कैसे पुरुष से श्रेष्ठ है महिला
बचपन की कहानी याद है। मैं खुद मराठी माध्यम में पढ़ी हूं अध्यक्ष महोदय। तो हम अंग्रेजी 10वीं-12वीं साल होने के बाद सीखते हैं। तभी ही(He) और शी(She) का मतलब थोड़ा-बहुत सीखते-सीखते आगे पढ़ रहे थे। मैंने एक बार अपने पिताजी को आकर पूछा-बाबा ही He और She हाउ इज इट प्लेस्ड(how is it placed-इसे कहां रखा जाता है)? अभी हम छोटी-सी कोई भी सवाल पूछ लेते हैं। वो कहते हैं कि He पुरुष होता है और She महिला होती है। लेकिन He और She क्यों होता है? वे कहते हैं कि He तो पुरुष होता है, लेकिन He के पहले S लगाया है, क्योंकि सुपीरियर टू ही(superior to he-उससे श्रेष्ठ है) वो महिला she होती है। ये मेरे पिताजी ने सिखाया है। और इसी विचारधारा को लेकर हम चलते हैं।
"
29 हस्तियों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस(International Womens Day) पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ram Nath Kovind) वर्ष 2020 और 2021 के लिये 29 हस्तियों को प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। वर्ष 2020 का पुरस्कार समारोह कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण 2021 में आयोजित नहीं हो पाया था।
इन क्षेत्रों की महिलाओं को मिल रहा पुरस्कार
वर्ष 2020 के लिए नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं में विभिन्न क्षेत्रों की महिलायें शामिल हैं, जैसे उद्यमशीलता, कृषि, नवोन्मेष, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, एसटीईएमएम तथा वन्यजीव संरक्षण। वर्ष 2021 के लिए नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं में भाषा-विज्ञान, उद्यमशीलता, कृषि, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, मर्चेंट नेवी, एसटीईएमएम, शिक्षा, साहित्य, दिव्यांगजन अधिकार आदि क्षेत्रों की महिलाएं शामिल हैं।