‘योग भगाए रोग’ तो सदियों पुरानी कहावत है। लेकिन समय का पहिया घूमा और हम आधुनिकता की अंधी दौड़ में शामिल हो गए। जीवन की आपाधापी के बीच अपनी प्राचीन पद्धति को भूलने लगे जिसका खामियाजा तमाम तरह की शारीरिक बीमारियों के रूप में भुगतना पड़ रहा है। हालांकि, बीते कुछेक सालों में देश ही नहीं दुनिया ने योग की उपयोगिता को समझा और इसको अपनी दिनचर्या में शामिल किया।
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे विश्व में योग को लेकर उत्साह देखने को मिला। न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर पर लोगों ने बहुत ही मनोयोग के साथ योगाभ्यास किया। यही नहीं विश्व के अन्य देशों में भी योग के प्रति लोगों की दीवानगी देखने को मिली।
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने शेयर किया वीडियो
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने दुनिया के विभिन्न देशों में योग करते लोगों का वीडियो शेयर किया है।
Scroll to load tweet…
यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः 21 जून को क्यों मनाया जाता है, क्या है इस दिन की मान्यता?
न्यूयार्क टाइम्स ने भी पहले पन्ने पर योगाभ्यास का फोटो पब्लिश किया
न्यूयार्क टाइम्स ने टाइम्स स्क्वायर पर योग कर रहे लोगों का फोटो पहले पन्ने पर लिया है।
Scroll to load tweet…
यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः पीएम मोदी इस उम्र में भी कैसे रहते हैं चुस्त-दुरुस्त, जानिए उनकी सेहत का राज
