नागरिकता संसोधन कानून का देश के कई राज्यों में जमकर विरोध हो रहा है। कुछ जगह हिंसक प्रदर्शन की खबरें भी आ रहीं हैं। ऐसे में कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जो मानवता को शर्मशार कर रहे हैं। 

नई दिल्ली. नागरिकता संसोधन कानून का देश के कई राज्यों में जमकर विरोध हो रहा है। कुछ जगह हिंसक प्रदर्शन की खबरें भी आ रहीं हैं। ऐसे में कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जो मानवता को शर्मशार कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों पर पथराव और उनके साथ मारपीट के वीडियो और फोटो भी सामने आ रहे हैं। 

पुलिस को अपने बचाव में लाठीचार्ज भी करना पड़ रहा है। उधर, आईपीएस अफसर भी पुलिसकर्मियों का समर्थन कर रहे हैं। इसी बीच हरियाणा में तैनात आईपीएस पंकज नैन का भी सोशल मीडिया पर दर्द छलका है।

आईपीएस पंकज नैन ने शेयर की दो तस्वीरें
आईपीएस पंकज नैन ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर इसी साल की बाढ़ के वक्त की गुजरात की है। इसमें एक पुलिसकर्मी बाढ़ में फंसे दो बच्चों को कंधे पर बैठाकर ले जा रहा है। उन्होंने इसके साथ कुछ लाइनें भी लिखी हैं।

Scroll to load tweet…

कश्मीर के पूर्व डीजीपी का भी छलका दर्द
उधर, जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैध ने भी हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, यह है आपकी पुलिस, हमेशा आपके लिए और आपके साथ। 

Scroll to load tweet…